Health

ICMR and aiims new study reveals no connection between covid vaccines and sudden heart atatck death



Sudden Death From Covid Vaccines: देशभर में पिछले कुछ समय से यह चर्चा काफी फैल रही है कि कई युवाओं में कोविड 19 की वैक्सीन लेने के बाद अचानक मौत हो रही है. वहीं अब इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि देश में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से की गई स्टडी में पाया गया है कि कोविड 19 के टीकों और जवानों में दिल के दौरे समेत अचानक मौत होने का कोई संबंध नहीं है.  
मौतों का कारण जानने के लिए हो रही स्टडी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि इन मौतों का कारण जानने के लिए ICMR और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने मिलकर 2 अलग-अलग शोध किए. इसपर एक शोध पुराने डेटा के आधार पर किया गया. वहीं दूसरी स्टडी अभी चल रही है.  
ये भी पढ़ें- युवाओं में अचानक हार्ट अटैक से मौत का कारण है कोरोना वैक्सीन? ICMR-AIIMS की स्टडी में बड़ा खुलासा
पहली स्टडी पर ICMR की रिपोर्ट  ICMR की राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान ( NIE) ने मई-अगस्त 2023 के बीच शोध किया, जिसमें 19 राज्यों समेत केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूद कुल 47 बड़े अस्पतालों से डाटा लिया. स्टडी में 18-45 साल तक की उम्र के उन व्यसकों को शामिल किया गया, जो पहले तो पूरे हेल्दी दिखते थे, लेकिन अक्टूबर 2021-मार्च 2023 के बीच उनकी अचानक मौत हो गई. इस शोध का नतीजा यह निकला कि COVID 19 वैक्सीन लेने से अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ा.  
ये भी पढ़ें- भाजपा के 9 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की कमान संभालेंगे ये नाम, राष्ट्रीय अध्यक्ष का कब होगा चुनाव?
दूसरी स्टडी पर AIIMS की रिपोर्टमामले को लेकर AIIMS दिल्ली की ओर से एक और स्टडी की जा रही है, जिसमें युवाओं में अचनाक मौत का असली कारण का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती रिपोर्ट में पाया गया कि दिल के दौरे से ऐसी मौतें होना बेहद आम बात है. इसके अलावा कई मामलों में पुरानी बीमारियां और अनुवांशिक कारण भी इसकी वजह बन रही हैं. शोध में पाया गया कि पिछले कुछ सालों में अचानक होने वाली मौतों की वजहों में कुछ बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है.  



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top