Last Updated:July 02, 2025, 10:18 ISTUP Rojgar Mela: क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा इस जुलाई माह में चार रोजगार मेले मेरठ मंडल से संबंधित हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर में प्रत्येक मंगलवार को लगाए जाएंगे. जिससे निजी क्षेत्र में युव…और पढ़ें विशाल भटनागर/ मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उनको नौकरी नहीं मिल पाई है. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा जुलाई माह में हर सप्ताह मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में जॉब मिल सकेंगे. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय द्वारा दी गई.
प्रत्येक मंगलवार को लगेगा रोजगार मेलाक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार मेरठ मंडल से संबंधित सभी जिलों के सेवायोजन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रत्येक मंगलवार को रोजगार मेले लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में 8 जुलाई, 15 जुलाई, 22 जुलाई, 29 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है. ऐसे में जो भी युवा निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करना चाहते हैं वह सभी संबंधित तिथि पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं.
12000 से 35000 तक मिलेगा वेतन
सहायक निदेशक के अनुसार रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर आईटीआई, पॉलिटेक्निक, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल एवं ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेडिशनल प्रोफेशनल दोनों तरह के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि क्वालिफिकेशन के हिसाब से ही 12000 से लेकर 35000 तक का वेतन युवाओं को रोजगार मेले में उपलब्ध कराया जाएगा.
सभी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएं युवाबताते चलें कि जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं. ऐसे सभी युवा रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीकरण आवश्यक कर लें. जिससे कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने में कोई दिक्कत ना हो. साथ ही रोजगार मेले में कौन सी कंपनी प्रतिभाग करने के लिए आ रही है. उसके साथ-साथ अन्य हर तरह की डिटेल युवाओं को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. हालांकि जिन युवाओं को पंजीकरण करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत है. वह ऑन द स्पॉट भी अपने पंजीकरण करा सकते हैं. इंटरव्यू के दौरान अपने चार पासपोर्ट साइज फोटो, रिज्यूमें सहित अपने सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाएं. क्योंकि जिन युवाओं को इंटरव्यू में चयनित कर लिया जाएगा. उन्हें ऑन द स्पोर्ट जॉइनिंग लेटर उपलब्ध कराने की भी सुविधा रहेगी.Location :Meerut,Meerut,Uttar Pradeshhomecareerयूपी में खुलने वाला है नौकरियों का पिटारा, हजारों पदों पर होंगी भर्ती