Sports

This cricketer become burden on Team India stats are deteriorating should retire like Virat Kohli Rohit Sharma | 110 ओवर में सिर्फ 5 विकेट…टीम इंडिया पर ‘बोझ’ बना ये क्रिकेटर, विराट कोहली-रोहित शर्मा की तरह लेना चाहिए संन्यास?



India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. लीड्स में टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे टेस्ट में उसकी नजर वापसी करने पर है. इसके लिए टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को बेहतर खेल दिखाना होगा. पहले टेस्ट में बल्लेबाजों ने तो जोरदार प्रदर्शन किया था, लेकिन गेंदबाजों ने टीम की नाक कटा दी थी. तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर तक दूसरी पारी में फेल हो गए थे.
सवालों के घेरे में जडेजा
बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है, लेकिन प्रमुख स्पिनर रवींद्र जडेजा की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. पिछले कुछ महीनों से वह बल्ले और गेंद दोनों से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं दिख रहे हैं.  पहले टेस्ट में जडेजा ने कई मौके बनाए, लेकिन पिच पर बने रफ पैच का फायदा उठाने में विफल रहे, जो उन्हें विकेट दिलाने में मदद कर सकते थे. इस कारण वह सवालों के घेरे में हैं.
गेंदबाजी में आउट ऑफ फॉर्म
पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने 11 और नाबाद 25 रन की पारी खेली और उनके गेंदबाजी आंकड़े 0/68 और 1/104 रहे. अपने पिछले चार टेस्ट में जडेजा ने 110 ओवरों में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं, जिसका औसत 78 का रहा है. गेंदबाजी में जडेजा का स्ट्राइक रेट 132 और इकोनॉमी रेट 3/54 है. इनमें से तीन विकेट निचले क्रम के बल्लेबाजों के हैं. इन चार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दौरा और इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शामिल है.
ये भी पढ़ें: 1 ओवर में 35 रन…भारतीय गेंदबाज ने बल्ले से मचाई थी तबाही, 604 विकेट लेने वाले बॉलर के उड़ाए थे होश
बल्लेबाजी में फेल जडेजा 
इन पिछले चार टेस्ट में जडेजा ने सिर्फ 171 रन बनाए हैं. उसका औसत 28.50 का रहा है. जडेजा ने पिछला अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में लगाया था. लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठे. उनके साथ गेंदबाज बैटिंग कर रहे थे. इसके बावजूद जडेजा अपने पास स्ट्राइक नहीं रख रहे थे. उनके इस रवैये की आलोचना क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटरों ने मैच के दौरान की थी.
लंबे समय से नहीं दिखा जादू
अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद से जडेजा अपनी मूल फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने सात टेस्ट और 13 पारियों में 23.00 के औसत से 276 रन बनाए हैं. इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 35.00 के औसत से 21 विकेट लिए हैं. यह उनके करियर के औसत 24.59 से कहीं अधिक है.  उनके दो पांच विकेट हॉल वानखेड़े टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ आए थे, जिसे भारत हार गया था.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘दुश्मन’ अंपायर…5 फैसलों से मैच का किया बंटाधार, दुनिया के सामने कटाई अपनी नाक
रोहित-विराट की तरह संन्यास की सलाह
गेंद और बल्ले से लगातार फेल रहे जडेजा को अब संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है. वह 36 साल के हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे से अब तक भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया. उनके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लिया. टीम मैनेजमेंट इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और इससे रवींद्र जडेजा भी काफी दबाव में हैं. अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर ऑलराउंडर उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

प्राइवेट से ज्यादा हाईटेक बनाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा ये 2 सरकारी स्कूल, केंद्र की स्कीम से 1000 छात्रों को सीधा लाभ

Last Updated:December 17, 2025, 04:31 ISTGreater Noida News : सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के…

Veggie Vendor Held for Indecency
Top StoriesDec 17, 2025

Veggie Vendor Held for Indecency

Hyderabad:A vegetable vendor who was seen in a video purportedly vegetables on his private parts before selling them…

Scroll to Top