Jasprit Bumrah vs Stuart Broad World Record 35 Runs Over: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (2 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाला है. टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच में हार गई थी. लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी. अब भारत की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर है. टीम इंडिया इस मैदान पर जब पिछली बार 2022 में खेली थी तो उसे हार का सामना करना पड़ा था. उसे अब तक यहां एक भी जीत नहीं मिली है. ऐसे में शुभमन गिल की सेना के पास इतिहास रचने का भी मौका होगा.
बुमराह ने ब्रॉड की कर दी थी धुलाई
2022 में जब पिछली बार एजबेस्टन में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब अपनी खूंखार गेंदबाजी के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से तबाही मचा दी थी. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बटोरे थे. एजबेस्टन में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत द्वारा इंग्लिश गेंदबाजों को परेशान करने के बाद ब्रॉड ने बुमराह को लगातार बाउंसर फेंके. हालांकि, ब्रॉड के दुर्भाग्य से लगातार छोटी गेंदें डालते रहे और बुमराह बस उन्हें पुल और हुक करते रहे. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए. इस दौरान ओवर में एक नो बॉल और पांच वाइड भी आए थे.
ब्रॉड के नाम दर्ज हुआ था शर्मनाक रिकॉर्ड
बुमराह द्वारा बरसाए गए रनों से स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. टेस्ट और इंटरनेशनल टी20 मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन थे. उन्होंने 2007 में भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन दिए थे. तब युवराज सिंह ने लगातार छह छक्के मारे थे. दूसरी ओर, बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. वह टेस्ट मैच में एक ओवर के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. उन्होंने महान ब्रायन लारा के साथ-साथ जॉर्ज बेली और केशव महाराज को पीछे छोड़ा था.
ये भी पढ़ें : Asia Cup: भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान! बीसीसीआई से मांग रहा रहम की भीख, दांव पर करोड़ों रुपये
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन
35 – जसप्रीत बुमराह बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (भारत बनाम इंग्लैंड, 2022)28 – ब्रायन लारा बनाम रॉबिन पीटरसन (वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2003)28 – जॉर्ज बेली बनाम जेम्स एंडरसन (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2013)28 – केशव महाराज बनाम जो रूट (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 2020)27 – शाहिद अफरीदी बनाम हरभजन सिंह (पाकिस्तान बनाम भारत, 2006)27 – हैरी ब्रुक बनाम जाहिद महमूद (इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 2022)
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘दुश्मन’ अंपायर…5 फैसलों से मैच का किया बंटाधार, दुनिया के सामने कटाई अपनी नाक
ऐसा था ब्रॉड का ओवर
बुमराह ने ब्रॉड की पहली गेंद पर चौका लगाया था. दूसरी गेंद वाइड थी जो चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई, इस गेंद पर टीम इंडिया को 5 रन मिले. इसके बाद अगली ही बॉल ब्रॉड ने नो फेंकी और बुमराह ने इसपर गगनचुंबी छक्का जमा दिया. टीम को इस गेंद पर 7 रन मिले. फिर बुमराह ने लगातार अगली 3 गेंदो पर चौकों की हैट्रिक जमा दी. पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने 35 रन के साथ ओवर का समापन किया था. बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले थे जबकि 6 रन एक्स्ट्रा थे. इस मैच में बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन की धांसू पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे.