Last Updated:July 02, 2025, 08:13 ISTOperation Langda: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि कानून से खेलने वालों के लिए अब कोई राहत नहीं बची है. अपराधियों की घेराबंदी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन लंगड़ा के तहत यूपी के कई…और पढ़ेंयूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियानहाइलाइट्सयूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा.कौशांबी, शामली और लखनऊ गोलियों से गूंज उठा.अलग-अलग मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में मारी गोली.UP Encounter: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस एक अभियान चला रही है. जिसका नाम दिया गया है ऑपरेशन लंगड़ा. इस अभियान से लखनऊ, कौशांबी और शामली में ताबड़तोड़ कार्रवाइ हुई. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी टांगों में गोली मार रही है. उन्हें लंगड़ा बना रही है. पुलिस का मकसद अपराधियों को गिरफ्तार करना है.
कौशांबी:चरवा थाना क्षेत्र में काजू पोल्ट्री फार्म के पास मंगलवार को पुलिस ने डबल मर्डर केस के आरोपी वीरेंद्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में वीरेंद्र के पैर में गोली लगी. जिससे वो घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है. आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस को वीरेंद्र पर संदेह था कि वह उस घटना में शामिल है. जिसमें एक पुरुष और एक महिला का शव रविवार को खेत में मिला था. सिर पर डंडे से वार कर हत्या की गई थी. इस घटना में शामिल दूसरा आरोपी शिवबाबू अब भी फरार है.
शामली:सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंभालका बाईपास के पास पुलिस और 50 हजार के इनामी बदमाश राहुल के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. राहुल पानीपत में व्यापारी के मुनीम से 32 लाख की लूट का मुख्य आरोपी था. मुठभेड़ में राहुल के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए.
लखनऊ:गोमती नगर के ग्वारी चौराहे पर गोमतीनगर पुलिस और ईस्ट क्राइम ब्रांच की टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश अनुभव शुक्ला उर्फ राजा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है और हाल ही में उसने चेन और बाली लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने पहले से गिरफ्तार उसके साथी बृजेश तिवारी की निशानदेही पर राजा को पकड़ा.
इन तीन मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि अपराध चाहे जैसा भी हो, उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है.
Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ेंLocation :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी में आधी रात बदमाशों से मुठभेड़, तीन जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर