ACC is begging for mercy from BCCI for Asia Cup Mohsin Naqvi tensed about schedule risk of loss of crores | Asia Cup: भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान! बीसीसीआई से मांग रहा रहम की भीख, दांव पर करोड़ों रुपये

admin

ACC is begging for mercy from BCCI for Asia Cup Mohsin Naqvi tensed about schedule risk of loss of crores | Asia Cup: भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा पाकिस्तान! बीसीसीआई से मांग रहा रहम की भीख, दांव पर करोड़ों रुपये



Asia cup: एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल सितंबर में हो सकता है. इसे लेकर एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने प्लान तैयार कर लिया है. अध्यक्ष मोहसिन नकवी सभी क्रिकेट बोर्डों से इस बारे में बात कर रहे हैं. वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भी चेयरमैन हैं. उनकी टेंशन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बढ़ा रखी है. टीम इंडिया का अभी तक एशिया कप में हिस्सा लेने की बात तय नहीं हुई है. अगर भारत नहीं टूर्नामेंट में नहीं खेलता है तो एसीसी को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. इस कारण मोहसिन नकवी काफी परेशान हैं.
शेड्यूल को लेकर चिंता
एसीसी ने बीसीसीआई को एशिया कप के शेड्यूल को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए लिखा है. मीडिया अधिकार धारकों और स्पॉन्सर्स को संभावित राजस्व नुकसान को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. एशिया कप के शेड्यूल को लेकर अनिश्चितता ने प्रायोजकों और मीडिया अधिकार धारकों के बीच गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रायोजक और एसीसी दोनों BCCI से इस सप्ताह के अंत तक शेड्यूल को अंतिम रूप देने का आग्रह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 820/9: इंग्लैंड के ओपनर ने ठोका तिहरा शतक…CSK-MI के खूंखार बल्लेबाजों की सेंचुरी, टूटा 126 साल का रिकॉर्ड
एसीसी ने की बातचीत
एसीसी की बीसीसीआई, मीडिया अधिकार धारकों और प्रायोजकों से बात हुई है. इसमें एसीसी ने उन मुद्दों पर बात की है जिसे लेकर उसे परेशानियों का सामना करना पड़ है. इसमें मीडिया अधिकार और स्पॉन्सरशिप प्रमुख है. भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास एशिया कप के ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार है. उसने भी इस मामले में चिंता जताई है.
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 सबसे तेज तिहरे शतक, ब्रायन लारा-मैथ्यू हेडन नहीं…इस विध्वंसक बल्लेबाज के नाम महारिकॉर्ड
क्या भारत एशिया कप खेलेगा?
मई में यह खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के कारण भारत के एशिया कप 2025 में खेलने या मेजबानी करने की संभावना नहीं है. इस अनिश्चितता के बावजूद सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने हाल ही में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को प्रदर्शित करते हुए एक प्रचार वीडियो जारी किया. बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो और श्रीलंका के चरित असलांका भी प्रोमो में दिखाई दे रहे हैं. सोनी ने आठ वर्षों में कथित तौर पर 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में 2024 में एशिया कप आयोजनों के मीडिया अधिकार हासिल किए थे. यदि भारत अंततः टूर्नामेंट से हट जाता है, तो एशिया कप को पूरी तरह से रद्द किए जाने की संभावना है. मोहसिन नकवी के कार्यकाल पर एक बड़ा दाग लग जाएगा.



Source link