Sports

ताइक्वांडो में गोल्ड जीतकर लौटे शिवांश, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, कहा- मैं बहुत खुश हूं लेकिन…



भारत का डंका खेल जगत में लगातार बजता नजर आ रहा है. भारत के एथलीट शिवांश त्यागी ने भी देश का नाम रोशन किया. शिवांश त्यागी ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतकर स्वदेश लौटे. शिवांश के अलावा कशिश मलिक ने भी एक मेडल अपने नाम किया. उन्होंने ब्रान्ज मेडल जीता है. टूर्नामेंट का आयोजन वियतनाम में हुआ था. एयरपोर्ट पर शिवांश का जोरदार स्वागत हुआ और वह काफी खुश भी नजर आए.
एयरपोर्ट पर पहुंची फैमिली
शिवांश त्यागी और कशिश मलिक मेडल जीतकर दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे तो फूल-मालाओं के साथ दोनों का स्वागत हुआ. इस दौरान फैंस और फैमिी का जमावड़ा भी नजर आया. त्यागी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद रिएक्शन भी दिया. उन्होंने कहा कि वह काफी खुश हैं लेकिन आगे और भी मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. सिर्फ इससे वह संतुष्ट नहीं हैं.
क्या बोले शिवांश?
शिवांश ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. लेकिन, हम इससे संतुष्ट नहीं हैं और मेडल जीतने के लिए लगातार मेहनत करेंगे.’ ताइक्वांडो में शिवांश के लिए यह मेडल किसी माइलस्टोन से कम नहीं है. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं को देखत हुए शिवांश एक मिसाल साबित होते नजर आ रहे हैं.
(@PTI_News) July 1, 2025

महिलाएं भी कम नहीं…
मेन्स ताइक्वांडो ही नहीं महिलाएं भी कम नहीं हैं. अनुभवी एथलीट कशिश मलिक ने भी इस खेल में एक बार फिर अपना डंका बजाया. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर अपने मेडल्स की लिस्ट और भी लंबी कर ली है. महिला कैटेगरी को देखते हुए कशिश इस खेल में युवाओं के लिए मोटिवेशन साबित हो रही हैं.



Source link

You Missed

Scroll to Top