W, W, W, W, W और 8वें नंबर पर शतक… अनजान ऑलराउंडर ने मचाया हाहाकार, 23 साल में पहली बार हुआ ऐसा

admin

W, W, W, W, W और 8वें नंबर पर शतक... अनजान ऑलराउंडर ने मचाया हाहाकार, 23 साल में पहली बार हुआ ऐसा



वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में हर रोज रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट में भी रिकॉर्ड्स की होड़ नजर आई. अभी तक हमने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के रिकॉर्ड्स देखे. लेकिन एक अनजान ऑलराउंडर ने एक ही मैच में वो इतिहास कायम किया है जो पिछले 23 साल में कोई अफ्रीकन प्लेयर नहीं कर सका है. इस खिलाड़ी ने अभी तक महज 2 टेस्ट खेले थे, वहीं तीसरे टेस्ट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से विरोधियों की बखिया उधड़कर रख दी है. 
कौन है ये प्लेयर? 
हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश की. जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से गर्दा ही उड़ा दिया. बॉश का यह तीसरा टेस्ट मैच था और अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने टीम में पैर जमा लिया है. कार्बिन बॉश ने इस मुकाबले में कुल 5 विकेट अपने नाम किए. इतना ही नहीं, बल्ले से भी शतक जमा दिया. 
23 साल में पहली बार हुआ ऐसा
साउथ अफ्रीका की तरफ से कॉर्बिन बॉश एक ही मैच में शतक और पंजा खोलने वाले 5वें ऑलराउंडर बन चुके हैं. पिछली बार साल 2002 में जैक कैलिस ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 139 नाबाद और 5/21 के आंकड़े हासिल किए थे. पिछले 23 सालों से साउथ अफ्रीका का कोई भी ऑलराउंडर ये कारनामा नहीं कर पाया था. लेकिन अब इस लिस्ट में कॉर्बिन बॉश का नाम जुड़ चुका है. 
ये भी पढे़ं… बल्लेबाज हो जाएं सावधान! मिस कर दी ये जानलेवा गेंद तो हो जाएंगे अपंग, करियर पर लग जाएगा विराम
शतक के बाद खोला पंजा
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस टीम की तरफ से लुहान ड्री प्रिटोरियस ने डेब्यू में 153 रन की पारी खेली. इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने अंत में आकर मोर्चा संभाला और 100 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 418 तक पहुंचा दिया. जवाब में जिम्बाब्वे 251 पर सिमटी और इस दौरान बॉश को कोई विकेट नहीं मिला था. दूसरी पारी में बॉश ने 36 रन ठोके और अफ्रीका ने 369 रन बनाए. इसके बाद गेंद से भी 5 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. अफ्रीकी टीम ने जिम्बाब्वे को 328 रन के अंतर से मात दी.



Source link