Will Virat Kohli and Rohit Sharma play in Bangladesh Team India tour in trouble big update comes out | क्या बांग्लादेश में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? खटाई में पड़ा टीम इंडिया का दौरा, सामने आया बड़ा अपडेट

admin

Will Virat Kohli and Rohit Sharma play in Bangladesh Team India tour in trouble big update comes out | क्या बांग्लादेश में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? खटाई में पड़ा टीम इंडिया का दौरा, सामने आया बड़ा अपडेट



India Tour of Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा खटाई में पड़ गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अब तक भारत सरकार से वहां जाने की इजाजत नहीं मिली है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस बारे में बताया है कि वह बीसीसीआई के साथ अगस्त में होने वाली सीरीज के लिए ‘सकारात्मक चर्चा’ हो रही है. टीम इंडिया वहां 17 अगस्त से 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. बीसीबी के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम अभी भी सीरीज को लेकर  सकारात्मक हैं.
सामने आई बड़ी जानकारी
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (30 जून) को शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित 19वीं बोर्ड बैठक के बाद अमीनुल ने मीडिया से कहा, ”हम BCCI के साथ सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं.” अमीनुल इस्लाम ने यह भी बताया कि BCCI सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रहा है और अगर यह सीरीज अगस्त और सितंबर में नहीं हो पाती है, तो इस बात पर चर्चा चल रही है कि क्या इसे बाद में आयोजित किया जा सकता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 सबसे तेज तिहरे शतक, ब्रायन लारा-मैथ्यू हेडन नहीं…इस विध्वंसक बल्लेबाज के नाम महारिकॉर्ड
बांग्लादेश में हालात गंभीर
बीसीबी के अध्यक्ष ने आगे कहा, ”यह अगस्त या सितंबर में (भारत की मेजबानी) करने जैसा नहीं है. हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि हम सीरीज कैसे कर सकते हैं. अगर हम इसे अभी आयोजित नहीं कर सकते तो हम इसे किसी अन्य संभावित समय पर करेंगे. वे (बीसीसीआई) कुछ सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.” बांग्लादेश में राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और यही कारण है कि भारत के इस देश का दौरा करने की संभावना बहुत कम है.
ये भी पढ़ें: ​India Predicated Playing 11: कुलदीप नहीं…प्लेइंग-11 में एंट्री मारेगा ये बाजीगर! अब तो ‘बाहुबली’ भी तैयार
17 अगस्त को शुरू होनी है सीरीज
भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी. तब टीम इंडिया को जीत मिली थी. भारत को पहला वनडे 17 अगस्त को मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. तीसरा और अंतिम वनडे चटगांव में खेला जाना है. वहीं 26 अगस्त को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भी होगा. इसके बाद मीरपुर में दूसरा और तीसरा टी20 मैच होगा.



Source link