अयोध्या के हनुमानगढ़ी का नया फरमान! बजरंगबली को सिर्फ चढ़ा सकेंगे ये खास प्रसाद, अगर गलती से भी…

admin

अयोध्या के हनुमानगढ़ी का नया फरमान! बजरंगबली को सिर्फ चढ़ा सकेंगे ये प्रसाद

Last Updated:July 01, 2025, 12:55 ISTUP News: सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश का पालन आज से सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को करना होगा.हाइलाइट्सदुकान का नाम प्रसाद के डिब्बे पर लिखना होगा. आज से लागू होगा नया नियम. सिर्फ देसी घी के लड्डू का लगेगा भोग.अयोध्या: अगर आप अयोध्या सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करना चाह रहे हैं तो अब आपको कुछ नियम का पालन करना होगा. जी हां, हनुमानगढ़ी पंचायती व्यवस्था ने एक फरमान जारी किया है कि आज यानी 1 जुलाई से हनुमान जी को देसी घी से बने लड्डू को ही प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाएगा. इतना ही नहीं यहां के सभी लड्डू प्रसाद विक्रेताओं को भी आदेश दिया गया है कि सभी को अपनी-अपनी दुकान से बिकने वाले लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता और दुकान का नाम प्रसाद के डिब्बे पर लिखना होगा.

कल हनुमानगढ़ी मंदिर के पांच प्रसाद विक्रेता के बीच एक बड़ी बैठक हुई और बैठक में यहां फैसला लिया गया की 1 जुलाई से बजरंगबली को लगने वाले भोग प्रसाद में शुद्ध देसी घी के लड्डू बेचने की ही अनुमति दी जाएगी. जिससे मिलावट की जो शिकायतें काफी दिनों से मिल रही थीं उससे निपटा जा सके.

व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में एक बड़ा निर्णय लिया गया है कि अब पवन पुत्र हनुमान को शुद्ध देसी घी से बने लड्डू को ही भोग के रूप में चढ़ाया जाएगा. इसके अलावा जिस दुकानदार की दुकान से श्रद्धालु प्रसाद की खरीदारी करेंगे उस दुकान का नाम भी डिब्बे पर अंकित होगा, तभी पुजारी उसका प्रसाद बजरंगबली को अर्पित करेंगे. इसके अलावा अगर कोई शिकायत पाई जाएगी तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी. ऐसा निर्णय तब लिया गया जब कई दिनों से लड्डू व्यापारियों की कई तरह की शिकायतें आ रही थी कि वह मिलावट के लड्डू प्रसाद को बेच रहे हैं.

दूसरी तरफ संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने बताया कि कई बार मिलावट की शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. इसका उद्देश्य है कि इससे मिलावट खोरी नहीं होगी और अगर ऐसी शिकायतें आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगीLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअयोध्या के हनुमानगढ़ी का नया फरमान! बजरंगबली को सिर्फ चढ़ा सकेंगे ये प्रसाद

Source link