3 Cricketers Not Fit for Test Cricket: क्रिकेट के तीन प्रारूपों में टेस्ट सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है. वनडे और टी20 में सफल होने वाले खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट में फेल हो जाते हैं. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे उदाहरण भरे हुए हैं. लिमिटेड ओवर के सुपरस्टार लाल गेंद के प्रारूप में नाकाम रहे हैं. पांच दिन तक होने वाले इस मुकाबले में जल्दबाजी में खेले गए शॉट महंगे साबित हो सकते हैं और खिलाड़ियों को स्थिति के अनुरूप अपने खेल को बदलना होता है. इस फॉर्मेट में सफल होने वाले क्रिकेटरों को अलग सम्मान मिलता है.
टेस्ट में फेल हुए कई दिग्गज
कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में अवसर दिए गए हैं. उनकी शैली छोटे प्रारूपों के साथ अधिक मेल खाती हैं. इसके बावजूद उन्हें मौके मिले और वह टेस्ट में फेल हो गए. हम आपको मौजूदा समय के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सफेद जर्सी पहनी है लेकिन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 820/9: इंग्लैंड के ओपनर ने ठोका तिहरा शतक…CSK-MI के खूंखार बल्लेबाजों की सेंचुरी, टूटा 126 साल का रिकॉर्ड
1. हर्षित राणा
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 2022 रणजी ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 21 विकेट लिए. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने उनकी प्रोफाइल को और बढ़ाया. इससे अंततः उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह मिली. उन्होंने दो मैचों में हिस्सा लिया और तीन विकेट लिए. हर्षित का लिमिटेड ओवरों में प्रदर्शन लगातार अच्छा रहता है, लेकिन लाल गेंद से वह सफल नहीं हो पाए हैं. उनके पास डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है और यह उनकी गेंदबाजी में साफ-साफ दिखती है.
2. सैम कॉन्स्टास
19 वर्षीय सैम कॉन्स्टास को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में अचानक बुलाया गया था. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर तुरंत प्रभाव डाला. हालांकि, वह अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. कॉन्स्टास की बल्लेबाजी तकनीक लिमिटेड ओवरों वाली ज्यादा है. वह टी20 स्टाइल में ज्यादा बैटिंग करते हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्हें सफल होने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी. ती टेस्ट की 6 पारियों में वह 20.2 की औसत से सिर्फ 121 रन ही बना पाए हैं.
ये भी पढ़ें: Birmingham Weather Forecast: कहर बनकर टूटेगा इंद्रदेव का प्रकोप? बारिश ने बढ़ाई शुभमन गिल-बेन स्टोक्स की टेंशन
3. सूर्यकुमार यादव
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और अनोखे शॉट के लिए जाने जाते हैं. वह छोटे प्रारूपों में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं. हालांकि. उनकी बैटिंग स्टाइल टेस्ट से मेल नहीं खाती है. सूर्या को भारत ने एक मैच में मौका दिया था और वह सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे. टेस्ट क्रिकेट में मजबूत डिफेंस और शॉट चयन महत्वपूर्ण होता है. सूर्यकुमार पहली गेंद से ही हमला करने और अक्सर गेंदबाजों पर हावी होने में माहिर हैं. इसका फायदा उन्हें लिमिटेड ओवरों के मैच में तो मिलता है, लेकिन लाल गेंद के मैच में इससे ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं.
‘RAM G Bill will weaken MGNREGA,’ says Priyanka, calls Modi govt obsessive over renaming
NEW DELHI: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Tuesday attacked the government over its bill to replace MGNREGA,…

