वनडे इंटरनेशनल के 5 अजूबे रिकॉर्ड्स, तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी नामुमकिन, जानिए कौन हैं ये क्रिकेट के ‘अमर’ दिग्गज?

admin

वनडे इंटरनेशनल के 5 अजूबे रिकॉर्ड्स, तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी नामुमकिन, जानिए कौन हैं ये क्रिकेट के 'अमर' दिग्गज?



Unbreakable Cricket Records: मॉडर्न क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड्स की होड़ लगी हुई है. हर दिन नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं तो कई ध्वस्त हो रहे हैं. लेकिन हम आप को ऐसे 5 चमत्कारी रिकॉर्ड्स के बारे में जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल होगा. इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना तो दूर बल्कि बराबरी करना भी किसी भी बल्लेबाज के लिए सपने से कम नहीं होगा. आईए जानते हैं कि ऐसे अजूबे रिकॉर्ड्स का ताज क्रिकेट के किन दिग्गजों पर सजा है जो क्रिकेट की दुनिया में सालों तक अमर रह सकते हैं. 
1. 264 रन का महारिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल में क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 264 रन की पहाड़नुमा पारी को अंजाम दिया था. इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है. हिटमैन के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है जो कोई नहीं तोड़ पाया है. 
2. 51 शतक का रिकॉर्ड
दूसरा रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जमाने का है जो विराट कोहली के नाम है. कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अभी तक 51 शतक जमा दिए हैं जो सबसे ज्यादा हैं. उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है. कुछ समय बाद विराट का यह आंकड़ा और भी मजबूत होने की संभावना है.
3. 18426 रन का रिकॉर्ड
तीसरा रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का है. उन्होंने अपने लगभग 22 साल के लंबे वनडे करियर में 18426 रन ठोके. भले ही कोहली ने वनडे में उनके शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, लेकिन इस मामले में अभी सचिन से काफी पीछे हैं. 
4. 463 वनडे का रिकॉर्ड
सचिन के नाम सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने 22 साल के करियर में भारत के लिए 463 वनडे मैच खेले. वनडे में उनके नाम 49 शतक और 96 फिफ्टी भी दर्ज हैं. मॉडर्न क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए इतने वनडे इंटरनेशनल मैच खेलना असंभव जैसा है. सचिन का ये रिकॉर्ड सालों तक अमर रहेगा. 
ये भी पढ़ें.. सहवाग का बेटा और कोहली का भतीजा… एक ही नाम का डबल धमाल, इस लीग में तबाही मचाने को तैयार
5. 534 विकेट का महारिकॉर्ड
श्रीलंका के नामी दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने अपनी फिरकी के जाल में बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाजों को फंसाया. उन्होंने अपनी दमदार बॉलिंग से एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है जिसे तोड़ना किसी भी बॉलर के लिए पहाड़ चढ़ने जैसा है. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. मुरलीधरन ने 350 वनडे मैच में 534 विकेट अपने नाम किए थे. साल 2011 से ये रिकॉर्ड कायम है.



Source link