Health

These Bad Habits Can Damage Your Kidney Big Time Its Time To Change Immediately | किडनी को धीरे-धीरे अंदर तक खा जाती हैं 5 बुरी आदतें, आज से ही करें तौबा



Habits That May Damage Kidney: किडनी हमारे शरीर का एक अहम ऑर्गन है, जो ब्लड का प्यूरिफाई करता है, टॉक्सिंस को बाहर निकालता है और बॉडी के फ्लूइड का बैलेंस बनाए रखता है. लेकिन डेली लाइफ की कुछ हैबिट्स किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी पांच आदतों के बारे में, जो गुर्दे की सेहत को खतरे में डालती हैं.

1. पानी कम पीनासही मात्रा में पानी न पीना किडनी के लिए सबसे नुकसानदेह आदतों में से एक है. पानी की कमी से पेशाब गाढ़ा हो जाता है, जिससे किडनी में पथरी या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है. लंबे वक्त तक डिहाइड्रेशन किडनी की एफिशिएंसी को कमजोर कर सकता है. हर दिन 2-3 लीटर पानी पीना जरूरी है.
2. हद से ज्यादा पेन किलर्स लेनानॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) का बिना डॉक्टर की सलाह के लगातार सेवन किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. ये दवाएं किडनी में ब्लड के फ्लो को कम करती हैं, जिससे क्रोनिक किडनी डिजीज का रिस्क बढ़ता है.
3. स्मोकिंग और शराब का सेवनस्मोकिंग और हद से ज्यादा शराब किडनी की नसों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे गुर्दे का काम अफेक्ट होता है. स्मोकिंग से किडनी कैंसर का खतरा भी बढ़ता है, जबकि शराब डिहाइड्रेशन का कारण बनकर किडनी पर दबाव डालती है.
4. अनकंट्रोल्ड ब्लड प्रेशर और डायबिटीजहाई बीपी और डायबिटीज किडनी की सबसे बड़ी दुश्मन हैं. अगर इनका वक्त पर इलाज न किया जाए, तो ये किडनी की नसों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे किडनी फेलियर तक हो सकता है. रेगुलर चेकअप और जरूरी दवाएं वक्त पर खाना जरूरी है.
5. हद से ज्यादा नमक और प्रोसेस्ड फूडभले ही ये डाइट से जुड़ा हो, लेकिन नमक और प्रोसेस्ड फूड आइटम्स का हद से ज्यादा सेवन किडनी पर दबाव डालता है. ज्यादा नमक ब्लड प्रेशर बढ़ाता है, जिससे किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. प्रोसेस्ड फूड में मौजूद केमिकल्स भी किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top