Birmingham weather forecast India vs England 2nd Test Edgbaston pitch report Rain possibility head to head | Birmingham Weather Forecast: कहर बनकर टूटेगा इंद्रदेव का प्रकोप? बारिश ने बढ़ाई शुभमन गिल-बेन स्टोक्स की टेंशन

admin

Birmingham weather forecast India vs England 2nd Test Edgbaston pitch report Rain possibility head to head | Birmingham Weather Forecast: कहर बनकर टूटेगा इंद्रदेव का प्रकोप? बारिश ने बढ़ाई शुभमन गिल-बेन स्टोक्स की टेंशन



India vs England Birmingham weather: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (2 जुलाई) को बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होगा. इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहला मुकाबला जीता था. वह सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. उसकी नजर इसे आगे बढ़ाने पर है तो टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए उतरेगी. भारत इस मैच में दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है. शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है. दूसरी ओर, इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
दिखेगा बारिश का असर
बर्मिंघम में मौसम को लेकर अच्छी खबर नहीं है और मैच के दौरान बीच-बीच में बारिश का असर देखने को मिल सकता है. लीड्स में खेले गए पहले मैच के दौरान भी भारी बारिश की आशंका थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हल्की बारिश ने खेल पर थोड़ा असर डाला, लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला. अब देखना है कि दूसरे टेस्ट के दौरान बारिश होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: 820/9: इंग्लैंड के ओपनर ने ठोका तिहरा शतक…CSK-MI के खूंखार बल्लेबाजों की सेंचुरी, टूटा 126 साल का रिकॉर्ड
एजबेस्टन पिच रिपोर्ट
टेएजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की सतह पर बल्ले और गेंद के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है. पिच मैच की शुरुआत में काफी गति और उछाल दे सकती है. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों के सीम मूवमेंट को संभालना पड़ेगा. अगर शुरुआती सत्रों में बादल छाए रहते हैं तो स्विंग को संभालना और ज्यादा कठिन हो जाएगा.  जैसे-जैसे मैच तीसरे और चौथे दिन में आगे बढ़ेगा, पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी. पांचवें दिन तक स्पिनर खेल में आ सकते हैं. पिच में दरारों के कारण गेंद में उछाल और टर्न देखने को मिल सकती है.
एजबेस्टन में औसत स्कोर:
पहली पारी: लगभग 310दूसरी पारी: लगभग 280तीसरी पारी: 230–250चौथी पारी: 170–200
बर्मिंघम में कैसा रहेगा मौसम?
बीबीसी वेदर के अनुसार, पहले दिन (2 जुलाई) को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) निर्धारित खेल शुरू होने से पहले बारिश की संभावना है. हालांकि, उसके बाद स्थितियों में सुधार होने की उम्मीद है. बर्मिंघम में अधिकतर सही मौसम रहने की संभावना है . मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: भारत का अचूक प्लान…अबकी बार चारों खाने चित हो जाएंगे अंग्रेज, एजबेस्टन में पूरा होगा 58 साल का सपना
एक्यूवेदर के अनुसार मौसम का पूर्वानुमान
2 जुलाई: अधिकतर बादल छाए रहेंगे और उतनी गर्मी नहीं होगी, रुक-रुक कर बारिश और गरज के साथ छींटे.3 जुलाई: आंशिक रूप से धूप, अच्छा और गर्म मौसम.4 जुलाई: बादल छाए रहेंगे और गर्मी रहेगी.5 जुलाई: बादल छाए रहेंगे और कुछ फुहारें पड़ेंगी, मुख्य रूप से दिन की शुरुआत में.6 जुलाई: बादलों की मोटी परत; सुबह कुछ स्थानों पर फुहार, उसके बाद दोपहर में थोड़ी बारिश.
एजबेस्टन में हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया 1967 में यहां पहली बार खेली थी. तब से अब तक 8 मैच खेल चुकी है और उसे एक भी जीत नहीं मिली है. टीम को सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. अबकी बार इतिहास रचने की बारी है और इसके लिए शुभमन गिल की सेना तैयार है.



Source link