Top 5 High Cholesterol Warning Sign Symptoms in Eyes Xanthelasma Arcus Senilis Retinal Vein Occlusion | आंखों में झलक जाएंगे हाई कोलेस्ट्रॉल के 5 लक्षण, देखते ही कराएं टेस्ट, वरना बढ़ेगा हार्ट अटैक का रिस्क

admin

Top 5 High Cholesterol Warning Sign Symptoms in Eyes Xanthelasma Arcus Senilis Retinal Vein Occlusion | आंखों में झलक जाएंगे हाई कोलेस्ट्रॉल के 5 लक्षण, देखते ही कराएं टेस्ट, वरना बढ़ेगा हार्ट अटैक का रिस्क



High Cholesterol Warning Sign in Eyes: हाई कोलेस्ट्रॉल ऐसी हेल्थ कंडीशन है, जो बॉडी में एलडीएल (LDL) के लेवल के बढ़ने से होती है. ये न सिर्फ हार्ट डिजीज का रिस्क बढ़ाता है, बल्कि आंखों की सेहत को भी अफेक्ट कर सकता है. आंखें हमारे शरीर का आईना होती हैं, और कई बार हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण आंखों में साफ तौर से दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं कि हाई कोलेस्ट्रॉल के कौन-कौन से लक्षण आंखों में नजर आ सकते हैं.

1. जैथेलस्मा (Xanthelasma)ये आंखों के आसपास, खास तौर से पलकों पर पीले रंग के धब्बे या उभार के तौर पर दिखाई देता है. ये कोलेस्ट्रॉल के जमा होने के कारण बनते हैं. हालांकि इसमें दर्द नहीं होता है, लेकिन ये हाई कोलेस्ट्रॉल या दूसरे लिपिड डिसऑर्डर्स के इशारे हो सकते हैं. ये कंडीशन अक्सर डायबिटीज या थायरॉइड डिजीज से भी जुड़ी हो सकती है.
2. आर्कस सेनिलिस (Arcus Senilis)ये कॉर्निया के चारों तरफ एक सफेद या भूरे रंग की अंगूठी के तौर पर दिखाई देता है. ये कोलेस्ट्रॉल और दूसरे फैटी सब्सटांस के जमा होने का नतीजा है. यंग लोगों में इसका दिखना हाई कोलेस्ट्रॉल का गंभीर इशारा हो सकता है, जबकि बुजुर्गों में ये उम्र से जुड़ा हो सकता है.
3. रेटिनल वेन ऑक्लूजन (Retinal Vein Occlusion)हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण ब्लड वेसेल्स में रुकावट आ सकती है, जिससे रेटिना की नसें ब्लॉक हो सकती हैं. इससे आंखों में सूजन, धुंधला दिखना, या अचानक विजन लॉस हो सकते हैं. ये कंडीशन हार्ट डिजीज के रिस्क को भी बयां करती है.

4. आंखों में दबाव या असहजता (Pressure or Discomfort in the Eyes)हाई कोलेस्ट्रॉल ब्लड फ्लो को अफेक्ट करता है, जिससे आंखों में दबाव या भारीपन महसूस हो सकता है. ये लक्षण अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है, लेकिन ये वॉर्निंग साइन हो सकता है.
5. धुंधली नजर (Blurred Vision)कोलेस्ट्रॉल की वजह से ब्लड वेसेल्स में रुकावट से रेटिना को सही मात्रा ऑक्सीजन नहीं मिल पाता, जिससे धुंधला दिखाई देना या विजन में कमी हो सकती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link