India vs England Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (2 जुलाई) से एजबेस्टन में खेला जाएगा. टीम इंडिया 1967 में यहां पहली बार खेली थी. तब से अब तक 8 मैच खेल चुकी है और उसे एक भी जीत नहीं मिली है. टीम को सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. अबकी बार इतिहास रचने की बारी है और इसके लिए शुभमन गिल की सेना तैयार है. मैच से पहले भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने टीम की योजनाओं के बारे में बात की और इशारों-इशारों में बताया कि प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.
भारतीय टीम का प्लान
डेशकाटे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि अंग्रेज बल्लेबाजों पर नकेल कसने के लिए टीम इंडिया दो स्पिनरों के साथ मुकाबले में उतर सकती है. इसके अलावा एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर को शामिल करने की भी बात चली. ऐसे में शार्दुल ठाकुर का टीम से बाहर होना तय माना जा रहा है. उनके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर की जगह
बुमराह के खेलने पर संशय
डेशकाटे ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम का थिंक-टैंक बुमराह के मैच में खेलने पर अंतिम समय पर फैसला लेगा. उन्होंने कहा, ”वह मैच के लिए उपलब्ध हैं. हम शुरू से ही जानते हैं कि वह पांच में से केवल तीन ही खेलेंगे. पिछले टेस्ट से उबरने के लिए उनके पास आठ दिन थे. लेकिन परिस्थितियों, वर्कलोड और हमें लगता है कि हम अगले चार मैचों के लिए किस तरह से सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन कर सकते हैं, इसे देखते हुए हमने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. हम यह भी देखेंगे कि अन्य खिलाड़ी अपने वर्कलोड के साथ क्या कर रहे हैं. इसलिए तकनीकी रूप से वह उपलब्ध हैं, लेकिन हमने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि वह खेलेंगे या नहीं.”
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत का ‘शापित’ शतक…जब-जब लगाई सेंचुरी, टीम इंडिया को नहीं मिली जीत! शर्मनाक लिस्ट में नाम
कौन देगा जडेजा का साथ?
टीम इंडिया के सहायक कोच ने यह साफ कर दिया है इस मैच के प्लेइंग-11 में दो स्पिनर होंगे. रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए कुलदीप यादव या वॉशिंगटन सुंदर को चुना जा सकता है. इंग्लैंड में मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के पहले, चौथे और पांचवें दिन बारिश होगी. एजबेस्टन की पिच को देखते हुए भारत को दो स्पिनरों के साथ खेलना पड़ सकता है. फिलहाल कुलदीप यादव से रेस में वॉशिंगटन सुंदर आगे हैं.
वॉशिंगटन सुंदर का दावा मजबूत
डेशकाटे ने कहा, ”दो स्पिनरों के साथ खेलने की बहुत प्रबल संभावना है. बस यह है कि हम किन दो स्पिनरों के साथ खेलें और यह बल्लेबाजी की गहराई के बारे में पिछले सवाल पर वापस जाता है. तीनों स्पिनर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वॉशिंगटन बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. तो यह सिर्फ यह है कि हम किस संयोजन के साथ खेलें? ऑलराउंडर स्पिनर या आउट-एंड-आउट स्पिनर? जाहिर है कि आपको फिर से गेंदबाजी ऑलराउंडर को खिलाना होगा. बुधवार को बारिश का पूर्वानुमान भी है. इसलिए फिर से हम दो विकल्पों पर विचार कर रहे हैं कि हम आक्रमण के लिहाज से कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि इस टेस्ट में दो स्पिनर खेलेंगे.”
ये भी पढ़ें: टी20 इतिहास में पहली बार…40 की उम्र में खतरनाक बल्लेबाज ने उड़ाए 9 छक्के, शतक से ध्वस्त किया बाबर आजम का रिकॉर्ड
शार्दुल और नीतीश रेड्डी में कौन?
भारतीय कोच ने आगे कहा कि सीम-बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है. शार्दुल ठाकुर इस मैच में बाहर बैठ सकते हैं. नीतीश इस मैच में खेलने के करीब हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में शानदार थे. डेशकाटे ने कहा, ”हमें लगा कि पिछले मैच में हम गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहते थे, जिसके बारे में हमें लगा कि शार्दुल गेंदबाजी के मामले में थोड़ा आगे हैं. हम पहेली को फिर से जोड़ने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं, ताकि हम बल्लेबाजी ऑलराउंडर को शामिल कर सकें. जाहिर है, नीतीश इस समय हमारे बेहतरीन बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. इसलिए मैं कहूंगा कि उनके पास इस टेस्ट में खेलने का बहुत अच्छा मौका है.”