Sports

सहवाग का बेटा और कोहली का भतीजा… एक ही नाम का डबल धमाल, इस लीग में तबाही मचाने को तैयार



भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली का युग धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. टी20 और टेस्ट से कोहली ने रिटायरमेंट ले लिया है. जिसके बाद कई युवा खिलाड़ियों के नाम भारतीय क्रिकेट में गूंजते दिख रहे हैं. अब विराट के भतीजे की भी एंट्री एक लीग में होने जा रही है. जिनका नाम वीरेंद्र सहवाग के बेटे से मिलता है. विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे आर्यवीर कोहली जिनकी उम्र अभी महज 15 साल है, वह दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के ऑक्शन के लिए चुने गए प्लेयर्स के ड्राफ्ट में हैं.
कहां ली ट्रेनिंग?
विराट कोहली के भतीजे का नाम आर्यवीर कोहली है. वह एक लेग स्पिनर हैं. आर्यवीर विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा के अधीन वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं. उन्हें पिछले सीजन में दिल्ली अंडर-16 के लिए पंजीकृत खिलाड़ी होने के कारण श्रेणी सी में रखा गया है. दिल्ली क्रिकेट में, पंजीकृत खिलाड़ी वे होते हैं जो 30 की अंतिम टीम में जगह बनाते हैं.
सहवाग के बेटे का भी नाम
इस सूची में आर्यवीर कोहली ही नहीं बल्कि और भी दिग्गज क्रिकेटर्स के रिश्तेदार शामिल हैं. एक नाम आर्यवीर सहवाग का भी है जो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे हैं. उनकी उम्र 17 साल है. उन्हें भी ड्राफ्ट में शामिल किया गया है. दिल्ली अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले और मेघालय के खिलाफ 297 रनों की शानदार पारी खेलने वाले आर्यवीर को उनके छोटे भाई वेदांत (15 वर्षीय) के साथ श्रेणी बी में रखा गया है, जो दिल्ली अंडर-16 टीम के लिए खेलने वाले एक ऑफ स्पिनर हैं.
ये भी पढ़ें.. VIDEO: श्रेयस अय्यर की मां को पता है उनका ‘वीक जोन’, 2 गेंदो में कर दिया आउट, वीडियो वायरल
कब से होगी शुरुआत?
दिल्ली प्रीमियर लीग में इन दोनों युवाओं पर सभी की नजरें रहेंगी. दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज जुलाई के आखिरी हफ्ते में होने की संभावना जताई जा रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों प्लेयर्स पर कौन सी टीमें दिलचस्पी दिखाती हैं और उनपर कितनी बड़ी बोली लगती है. 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top