Health

हार्ट अटैक या कार्डियेक अरेस्ट से पहले शरीर में दिखते हैं ये संकेत, वक्त रहते पहचान लिया तो नहीं जाएगी जान!



Cardiac Arrest Signs in Hindi: एक जमाना था, जब हार्ट अटैक को अमीरों में होने वाली बीमारी माना जाता था. लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह से अब यह बीमारी अमीर-गरीब सबको अपनी चपेट में लेती जा रही है. बड़े तो छोड़िए, अब छोटी उम्र के बच्चों में भी हार्ट अटैक के मामले लगातार सुनने को मिल रह हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला इस बीमारी की चपेट में आने वाली ताजा शख्सियत हैं, जिनकी 42 साल की उम्र में कार्डियेक अरेस्ट से जान चली गई. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सभी लोग वक्त रहते इस जानलेवा बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पहचानकर अपने लाइफस्टाइल में बदलाव कर लें. जिससे उन्हें असमय इस बीमारी का शिकार न होना पड़े. आज हम इस लेख में आपको हार्ट अटैक और कार्डियेक अरेस्ट के शुरुआती संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं. 
हार्ट अटैक और कार्डियेक अरेस्ट के शुरुआती लक्षण
क्यों आता है हार्ट अटैक? 
हार्ट अटैक तब आता है, जब हमारे शरीर को खून की सप्लाई कर रही रक्त धमनियां ब्लॉक होने लग जाती हैं और हार्ट तक ब्लड सप्लाई अटकने लगती है. इस स्थिति को हार्ट अटेक कहते हैं. इसमें व्यक्ति की जान बचाने के लिए परिजनों को कुछ वक्त मिल जाता है और अगर समय रहते उपचार मिल जाए तो रोगी की जान बचाई जा सकती है. 
हार्ट अटैक के प्रारंभिक संकेत 
हार्ट अटैक (Heart Attack) का सबसे शुरुआती लक्षण सीने में दर्द या असहजता होना होता है. इसके साथ ही सांस लेने में तकलीफ और शरीर में पसीना तेजी से निकलने लगता है. अगर यह स्थिति लगातार कुछ मिनट तक बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेक अप करवाना चाहिए. इसके साथ ही कभी एक हाथ तो कभी दोनों हाथ, जबड़े या गर्दन में दर्द महसूस हो सकता है. सिर घूमता हुआ महसूस होता है और जी मिचलाने लगता है. हर वक्त थकान सी लगी रहती है. ऐसा लगता है कि जैसे बेहोशी महसूस हो रही हो. 
कार्डियेक अरेस्ट के शुरुआती संकेत
कार्डियाक अरेस्ट, हार्ट अटैक से एकदम अलग तरह की स्थिति होती है. जिस तरह किसी गाड़ी का इंजन सीज होने पर वह गाड़ी अचानक रुक जाती है. उसी तरह कार्डियेक अरेस्ट होने पर व्यक्ति के हार्ट को ब्लड व ऑक्सीजन की सप्लाई एकदम से बंद हो जाती है. इसके चलते व्यक्ति की पल्स बंद हो जाती है और सांस रुक जाती है. वह व्यक्ति अचानक चक्कर खाकर गिर जाता है और अगर कुछ ही मिनट में इलाज न मिले तो उसकी मौत तक हो सो सकती है. 
तुरंत अस्पताल की ओर लगाएं दौड़
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, कार्डियेक अरेस्ट होने से पहले रोगी में कुछ लक्षण दिख सकते हैं. उसे लगातार कमजोरी महसूस हो सकती है. उसकी सांस यानी पल्स बीट अचानक तेज होने लग जाती है, जिससे हार्ट बीट भी बढ़ जाती है. रोगी की सांस फूलने लगती है और उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लग जाती है. उसके सीने में तेज दर्द उठता है और उसे बेहोशी जैसा महसूस होने लग जाता है. ये संकेत दिखते ही बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया जाना चाहिए. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

राजवाड़ा, लखनवी और हैदराबादी कलेक्शन…2000 में शाही लुक, जयपुर-हैदराबाद की ज्वेलरी अब बरेली में

बरेली में वेडिंग सीजन के दौरान ब्राइडल ज्वेलरी और शेरवानी की खरीद और रेंटल की सुविधा पर खास…

SC seeks Election Commission's reply to pleas against SIR in Tamil Nadu and West Bengal
Top StoriesNov 11, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एसआईआर के खिलाफ अर्जियों पर चुनाव आयोग का जवाब मांगा है

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए मतदाता सूची में शामिल होने वाले व्यक्तियों के निरसन के मामले…

Scroll to Top