How to cure warts with home remedies in Hindi: आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे, जिनके चेहरे या शरीर के हिस्सों में मस्से बने हों. ये त्वचा पर होने वाले छोटे, खुरदुरे उभार होते हैं. शरीर पर पनपने वाले ये मस्से किसी भी व्यक्ति को असहज करके उसके आत्मविश्वास को गिरा सकते हैं. शरीर पर मस्से, Human Papillomavirus (HPV) नामक वायरस के संक्रमण के कारण होते हैं. आज की आधुनिक चिकित्सा पद्धति में मस्सों का इलाज संभव है. इसके लिए क्रायोथेरेपी (मस्से को जमाना), इलेक्ट्रोसर्जरी (मस्से को जलाना) या लेजर सर्जरी (मस्से को काटना) का इस्तेमाल किया जाता है. आज इस लेख में हम मस्सों के पनपने, उससे बचाव के तरीकों और इलाज के बारे में पूरी डिटेल आप सबको देने वाले हैं. जिसे जानकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मस्से होते क्यों हैं.
मस्से होने की वजहें
हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, ये मस्से HPV वायरस के कारण होते हैं. यह खतरनाक वायरस त्वचा के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश करता है. जिन लोगों की त्वचा कटी या फटी हुई हो, वो इस वायरस के शरीर में प्रवेश के लिए आसान मार्ग बन जाते हैं. ये मस्से संक्रामक होते हैं, जिसका मतलब है कि वे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं.
मस्सों से बचने के लिए क्या करें?
मस्सों से बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें. मस्से वाले व्यक्ति को छूने के बाद या सार्वजनिक स्थानों पर जाने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं. किसी भी पीड़ित व्यक्ति के मस्सों को न छुएं और न ही उन्हें खरोंचें. सार्वजनिक स्थानों पर, जैसे कि स्विमिंग पूल, जिम, या लॉकर रूम में, अपने पैरों को बचाने के लिए जूते या चप्पल पहनें.
कंडोम का प्रयोग करें
यदि किसी व्यक्ति के जननांगों पर मस्से हों तो उससे बचने के लिए यौन संबंध बनाते समय कंडोम का उपयोग करना चाहिए. ऐसा करने से प्राइवेट पार्ट मस्से के संपर्क में आने से बच जाता है. अपनी त्वचा को सूखा और साफ रखें. यदि कोई कट या खरोंच दिखाई दे तो उसे तुरंत साफ करें.
कैसे करवाएं मस्सों का इलाज?
यदि आपके शरीर पर मस्से हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें. वे मस्से की स्थिति देखकर उसके इलाज का उपयुक्त तरीका तय कर सकते हैं. इनमें पहली पद्धति क्रायोथेरेपी है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मस्से को तरल नाइट्रोजन से जमा दिया जाता है, जिससे वह मर जाता है. दूसरी पद्धति इलेक्ट्रोसर्जरी है. इस प्रक्रिया में, मस्से को एक इलेक्ट्रोड द्वारा जलाया जाता है. इलाज की तीसरी प्रमुख पद्धति लेजर सर्जरी है. इस प्रक्रिया में, मस्से को एक लेजर बीम से काटा जाता है. इसके अलावा सैलिसिलिक एसिड युक्त दवाएं मस्सों को हटाने में मदद कर सकती हैं. मस्से हटाने के घरेलू उपचार क्या हैं?
हेल्थ एक्सपर्टों के अनुसार, कुछ घरेलू उपचार से भी मस्सों से मुक्ति पाई जा सकती है. इनमें सेब का सिरका या डैंडेलियन सैप, मस्सों के इलाज में सहायक हो सकता है. लेकिन यह इलाज किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ की निगरानी और सलाह पर ही करना चाहिए. यह भी ध्यान रखें कि मस्सों का इलाज समय ले सकता है और कई बार यह ठीक होने के बाद भी वापस आ जाता है. सबसे अच्छा ये है कि यदि आपके जननांगों या चेहरे पर मस्से हैं तो एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह लेने में संकोच न करें. इन क्षेत्रों की त्वचा संवेदनशील होती है और समय से इलाज न मिलने पर समस्या बढ़ सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
SC seeks Election Commission’s reply to pleas against SIR in Tamil Nadu and West Bengal
“Individuals who are dead are excluded by virtue of their demise. With respect to cases of permanent shifting,…

