ZIM vs SA: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. मुकाबले के दूसरे दिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाज के साथ बड़ी अनहोनी हो गई. सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट एक घातक बाउंसर का शिकार हो गए. उन्हें इसके चलते मैदान को छोड़ना पड़ा और पूरे मैच से बाहर हो चुके हैं. इस बात की पुष्टि जिम्बाब्वे क्रिकेट ने की है. बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है.
कैसे हुई घटना?
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बताया कि प्रिंस मासवाउरे को बेनेट की जगह टीम में शामिल किया गया है. मासवाउरे अपना 10वां मैच खेलेंगे. ब्रायन बेनेट को चोट जिम्बाब्वे की पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर लगी. दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के गेंदबाज मफाका की बाउंसर गेंद बेनेट के हेलमेट पर लगी. चोट लगने के बाद बेनेट कुछ देर मैदान पर टिके रहे. लेकिन, आठवें ओवर में केवल तीन गेंदें खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए.
कन्कशन में नहीं थी दिक्कत गेंद लगने के बाद उनके शुरुआती कन्कशन टेस्ट में कोई गंभीर संकेत नहीं दिखा. मेडिकल टीम द्वारा विस्तृत जांच में हल्के कन्कशन का खुलासा हुआ. आईसीसी के कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत वह टेस्ट मैच के शेष भाग में हिस्सा नहीं लेंगे. रविवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट हल्की चोट लगने के बाद बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के बचे हिस्से में भाग नहीं ले पाएंगे.’
ये भी पढ़ें.. अजूबा: 6, 6, 6, 6, 6… एक ओवर में 39 रन, रहम की भीख मांगता रहा गेंदबाज, निर्दयी बल्लेबाज ने तोड़ा था युवराज का रिकॉर्ड
अफ्रीका ने बनाए 418 रन
इससे पहले सुबह दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 418/9 के स्कोर पर घोषित कर दी. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 153 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आठवें नंबर के बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और 100 रन पर नाबाद रहे. इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने भी टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने का कारनामा किया.
कौन सी फिल्म देखने दिल्ली पहुंच गए अखिलेश यादव? साथ में थे अरविंद केजरीवाल, कैसी लगी कहानी?
Last Updated:December 15, 2025, 23:54 ISTदिल्ली में फिल्म देखने के लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लग गया. आम…

