फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 628 विकेट लेने वाले एक घातक गेंदबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा ‘दोहरा शतक’ पूरा किया है, जिससे वह अपने देश के क्रिकेट इतिहास में यह कमाल करने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच जारी पहले टेस्ट में इस स्पिनर ने इतिहास रचा. पहली पारी में 418/9 रन बनाकर घोषित करने के बाद दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 251 रन पर ऑलआउट कर दिया और 167 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. टेम्बा बावुमा के चोटिल होने के चलते साउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे केशव महाराज ने पारी में 3 विकेट लिए और इसके साथ ही बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया.
इस घातक स्पिनर ने रचा इतिहास
जिम्बाब्वे को ऑलआउट करने के लिए वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं, डेब्यूटेंट कोडी युसूफ और केशव महाराज को 3-3 विकेट मिले. इन विकेटों के साथ ही केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक भी लगा दिया. उन्होंने टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए और साउथ अफ्रीका के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले स्पिनर बन गए. महाराज ने 16.4 ओवर की गेंदबाजी में 70 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वह पहले ही साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2025
2016 में किया था डेब्यू
महाराज ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वे इस फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते आ रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें नेशनल टीम में मौका मिला. इस फॉर्मेट में उनके नाम 628 विकेट हैं और वो यकीनन साउथ अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. विकेटों के मामले में टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल स्पिनर ह्यूग टेफील्ड हैं. लिस्ट में तीसरे स्थान पर पॉल एडम्स हैं, जबकि पॉल हैरिस और निकी बोजे चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर
200* – केशव महाराज170 – ह्यूग टेफील्ड134 – पॉल एडम्स103 – पॉल हैरिस100 – निकी बोजे
ओवरऑल लिस्ट में 9वें नंबर पर
ओवरऑल लिस्ट में केशव महाराज साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की 9वें नंबर पर हैं. उन्होंने दुनिया भर में बेहतरीन टीमों के खिलाफ विकेट चटकाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम का भी हिस्सा थे. बाएं हाथ के इस स्पिनर का टेस्ट गेंदबाज के तौर पर सबसे सफल साल 2017 था, जब उन्होंने सिर्फ 11 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटकाए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका में 30.43 की औसत से 86 टेस्ट विकेट लिए हैं, जिसमें 6 बार 5 विकेट हॉल शामिल है.
‘RAM G Bill will weaken MGNREGA,’ says Priyanka, calls Modi govt obsessive over renaming
NEW DELHI: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra on Tuesday attacked the government over its bill to replace MGNREGA,…

