IND W vs ENG W: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले का खुमार दुनियाभर में छाया हुआ है. मेन्स टीम की टक्कर के चर्चे खत्म नहीं हुए थे कि भारतीय महिला क्रिकेट में नया इतिहास बन गया है. 18 नंबर की जर्सी वाली स्मृति मंधाना साल दर साल बेमिसाल नजर आई हैं. मंधाना के नाम पहले ही बहुत से रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कारनामा किया है जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ. उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ टी20 में सेंचुरी ठोकी और अपनी इस पारी से कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं.
ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय
स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की धरती पर अपने बल्ले की गरज सुनाई. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मंधाना ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 20 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठीं. इसके बाद हरलीन देओल भी 43 रन के स्कोर पर आउट हुईं, लेकिन मंधाना ने हार नहीं मानी और लगातार प्रहार जारी रखा.
लगाई दमदार सेंचुरी
मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सेंचुरी जमाई. उन्होंने महज 62 गेंद में 112 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया. अब तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाली स्मृति मंधाना पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं. भारतीय पुरुष टीम में भी चुनिंदा प्लेयर्स ने ये उपलब्धि हासिल की है. इसी के साथ मंधाना ऐसी तीसरी भारतीय ओपनर हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर तीनों फॉर्मेट में शतक जमाया है.
ये भी पढ़ें… VIDEO: दूसरे टेस्ट से पहले ‘WWE’… अर्शदीप सिंह की छाती पर बैठे बॉलिंग कोच, अनोखे ‘दंगल’ ने मचाया तहलका
भारत 97 रन से जीता
मंधाना की दमदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 210 रन टांग दिए थे. जवाब में उतरी इंग्लिश टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. कप्तान नेट सीवर ब्रेंट ने अर्धशतक ठोक मैच में जान डाली थी, लेकिन 66 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठीं. टीम इंडिया की तरफ से टी20 डेब्यू करने वाली स्पिनर श्री चरणी ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को तहस-नहस कर दिया.
Nearly 42 lakh voter names deleted in draft electoral rolls in Rajasthan
JAIPUR: Nearly 42 lakh voter names have been deleted in draft electoral rolls in Rajasthan during Special Intensive…

