Health

signs of kidney damge or kidney failure | किडनी खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये संकेत, ना करें नजरअंदाज की गलती!



किडनी शरीर का जरूरी अंग है. किडनी शरीर में फिल्टर का काम करती है. किडनी खराब होने पर पूरे शरीर पर इसका असर पड़ता है. किडनी खराब होने पर अगर समय पर इलाज नहीं मिला था इंसान की जान भी जा सकती है. किडनी डैमेज होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 
पैरों में सूजन बिना किसी वजह पैरों में सूजन आना भी किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. पैरों में सूजन आने पर घरेलू उपाय नहीं बल्कि डॉक्टर को दिखाएं. समय पर चेकअप होने से बड़ी समस्या से बचा जा सकता है. 
चेहरे पर सूजन किडनी फिल्टर का काम करती है. जब किडनी सही से काम नहीं कर पाती है तो शरीर में टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं. इन्हीं टॉक्सिंस की वजह से चेहरे पर सूजन आ जाती है. बिना किसी इंफेक्शन और कारण चेहरे पर सूजन आना नॉर्मल नहीं है. यह किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. 
पेशाब में झाग आना किडनी में किसी भी तरह की खराबी होने पर पेशाब में इसके संकेत दिख जाते हैं. झाग वाला पेशाब आना किडनी में समस्या का संकेत है. अगर आपके पेशाब में झाग बन रहा है तो इसे नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं. वहीं पेशाब का गहरा पीला रंग और ब्राउन कलर भी किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. 
नींद का टूट जाना लगातार राज को सोते समय नींद टूट जाना भी किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. खासकर 1 से 4 बजे के बीच लगातार नींद टूटना किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है. जब शरीर में टॉक्सिंग बढ़ जाते हैं नींद आने में समस्या होने लगती है. बार-बार नींद टूटने लगती है. वहीं बेचैनी की समस्या भी हो सकती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link

You Missed

IAS officer in Rajasthan files complaint against husband, also an IAS officer, over assault and misuse of data
authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: ‘बाबा बागेश्वर…’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, भाजपा पर भी लगाए गंभीर आरोप!

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बाबा बागेश्वर को बताया ढोंगी और देशद्रोही, भाजपा पर भी…

Scroll to Top