WTC Records: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन का आगाज हफ्तेभर पहले हो चुका है. शुरुआत में ही भारत-इंग्लैंड के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया की एक और हार इंग्लिश टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सरताज बना देगी. इंग्लैंड ने पहला मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर ग्रहण लगा दिया है. 2 जुलाई से भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया से होगी रेस
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के नाम है, लेकिन इंग्लिश टीम इस रिकॉर्ड के पीछे हाथ धोकर पड़ चुकी है. इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को मात देने के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर खुद को नंबर-1 पर बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया के नाम 55 WTC टेस्ट में 34 जीत दर्ज हैं.
बर्मिंघम में होगा फैसला
नंबर-1 का फैसला बर्मिंघम टेस्ट से हो जाएगा. यदि इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में भी भारत को मात दे देती है तो ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगी. अभी तक इंग्लिश टीम ने WTC में 66 टेस्ट में 34 मुकाबले जीते हैं. तीसरे नंबर पर टीम इंडिया है जिसने 57 टेस्ट में अभी तक 31 जीत दर्ज की हैं. चौथा स्थान मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियन साउथ अफ्रीका है जिसने 41 टेस्ट में 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
ये भी पढे़ं… अविश्वसनीय, नामुमकिन… 624 रन, 78 चौके और तीन दिन, 100 साल अमर रहेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड!
रेस में बनी रहेगी ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ अभी 4 टेस्ट मैच और खेलने हैं. ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस रिकॉर्ड में रेस चलती रहेगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भी अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा इन दोनों सीरीज के खत्म होने के बाद कौन सी टीम नंबर-1 पर काबिज होती है. टीम इंडिया भी इस रेस में नजर आ सकती है.
Peace restored in Ludhiana jail day after inmates run amok, hit superintendent with brick
Jail Superintendent Kulwant Sidhu was allegedly hit on the head with a brick by an inmate, leaving him…

