Sports

अब बोझ ढोने के मूड में नहीं टीम इंडिया, दूसरे टेस्ट से कट सकता है भारत के इस फ्लॉप प्लेयर का पत्ता



IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को बर्मिंघम के एस्बेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. इंग्लैंड ने भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सबसे हैरानी की बात ये रही कि पहले टेस्ट में 835 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया ये मैच हार गई. एक खिलाड़ी ऐसा है, जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की हार का सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है.
अब बोझ ढोने के मूड में नहीं टीम इंडिया
टीम इंडिया अब खराब प्रदर्शन करने वाले फ्लॉप खिलाड़ियों का बोझ ढोने के मूड में नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से एक फ्लॉप खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है. यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. रवींद्र जडेजा ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों को मिलाकर कुल 36 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा को इसके अलावा इस पूरे टेस्ट मैच में केवल एक ही विकेट नसीब हुआ है.
दूसरे टेस्ट से कट सकता है भारत के इस फ्लॉप प्लेयर का पत्ता
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के रन चेज के दौरान रवींद्र जडेजा ने 24 ओवर में 104 रन लुटा दिए और उन्हें केवल एक ही विकेट नसीब हुआ, जो गेंदबाजी में उनके कंट्रोल में कमी को उजागर करता है. बेन डकेट ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेल-खेलकर उनकी लय बिगाड़ दी. रवींद्र जडेजा ने अपने आखिरी 4 टेस्ट मैचों में केवल 5 विकेट ही हासिल किए हैं. इसके अलावा बल्ले से भी उनका प्रदर्शन फींका रहा है. रवींद्र जडेजा के बल्ले से आखिरी 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में केवल 94 रन ही निकले हैं. रवींद्र जडेजा खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप हो सकते हैं.
बर्मिंघम टेस्ट में फिर किसे मिलेगा मौका?
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा की जगह चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. रवींद्र जडेजा की फॉर्म पर सवाल है. रवींद्र जडेजा के मुकाबले चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव बेहतर हैं. विदेशी धरती पर रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी में बहुत खराब रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (2024-25) के दौरान रवींद्र जडेजा तीन टेस्ट मैचों में केवल 4 विकेट ही हासिल कर पाए थे. वहीं, बल्ले से उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में केवल 120 रन ही बनाए थे. अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वापसी करनी है, तो रवींद्र जडेजा को हर हाल में बाहर करना होगा.
इंग्लैंड की धरती पर 20 विकेट हासिल किए
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 20 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 9 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान कुलदीप कोई भी विकेट नहीं ले सके थे. इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 159 रन से जीता था. इंग्लैंड की सरजमीं पर भले ही कुलदीप यादव को मेजबान टीम के खिलाफ ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अगर भारतीय सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने छह मुकाबलों में 21 शिकार किए हैं. इनमें मार्च 2024 में धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव के 5 विकेट भी शामिल हैं. इस पारी में चाइनामैन गेंदबाज ने 15 ओवर फेंके, जिसमें 72 रन दिए थे. कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया और मुकाबला भारत ने पारी और 64 रन से जीता.
बर्मिंघम में पिच से मिलेगी मदद
इंग्लैंड में कलाई के स्पिनर प्रभावी रहे हैं. बर्मिंघम में स्पिनर्स के लिए बहुत कुछ है. पेस बॉलर जो रफ बनाते हैं, उससे भी स्पिनर्स को मदद मिलती है. मार्च 2017 में टेस्ट करियर की शुरुआत कर चुके कुलदीप यादव को अभी तक इस फॉर्मेट में ज्यादा मौका नहीं मिल सका है. कुलदीप यादव को सिर्फ 13 ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने 56 शिकार किए हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने चार बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top