भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड दौरे की दमदार शुरुआत की है. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 को पहले यूथ वनडे मुकाबले में 26 ओवर रहते 6 विकेट से हरा दिया. भारत की इस जीत में आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेलकर अहम योगदान दिया. 14 साल के इस भारतीय स्टार के चौके-छक्कों के आगे इंग्लैंड के महान क्रिकेटर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ की अर्धशतकीय पारी फीकी दिखी.
वैभव का तूफान, 24 ओवर में ही जीता भारत
भारतीय टीम ने ब्राइटन में खेला गया 50 ओवर का यह मुकाबला सिर्फ 24 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. हालांकि, फिफ्टी पूरी करने से दो रन पहले वह आउट हो गए. वैभव ने 19 गेंदों में 48 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. उनके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे ने 21 रन बनाए. विहान मल्होत्रा (18) और मौल्याराजसिंह चावड़ा (16) के रूप में भारत को दो और झटके जरूर लगे, लेकिन अभिज्ञान कुंडू (45*) और राहुल कुमार (17*) ने नाबाद रहते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की. भारत ने 24 ओवर में 179 रन बनाकर मैच जीत लिया.
रॉकी फ्लिंटॉफ की फिफ्टी बेकार
इससे पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 42.2 ओवर में ही 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की शुरुआत ठीक ठाक रही, लेकिन पहला विकेट गिरते ही पारी लड़खड़ा गई. एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि, चार नंबर पर आए रॉकी फ्लिंटॉफ ने एक छोर संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन 56 रन के निजी स्कोर पर वह भी आउट हो गए. रॉकी ने 90 गेंदों की इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. इसाक मोहम्मद ने 42 रन की पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों का धमाल
भारतीय गेंदबाजों का मैच में जलवा रहा. कनिष्क चौहान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस किया. मोहम्मद इनान, आरएस अम्ब्रीश, हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड की टीम को पूरे 50 ओवर खेलना भी मुश्किल पड़ गया. हेनिल पटेल और मोहम्मद इनान ने सेट बल्लेबाज रॉकी फ्लिंटॉफ और मोहम्मद इसाक को आउट कर इंग्लैंड को तगड़े झटके दिए, जिससे इंग्लैंड की टीम बड़ा टोटल बोर्ड पर नहीं लगा पाई.
Saint community resents attachment notices to Varanasi mutts, temples over tax arrears
Devacharya said the Patalpuri Mutt alone has received an attachment notice for tax arrears exceeding Rs 2 lakh.Monasteries…

