इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे है. मेजबानों ने लीड्स में हुए टेस्ट मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया था. ऐसे में भारत की नजरें बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज में कमबैक करने पर होंगी. बता दें कि बर्मिघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में गिल एंड कंपनी के लिए बड़ी चुनौती रहने वाली है, साथ ही इतिहास रचने का भी मौका है.
इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने गौतम गंभीर और शुभमन गिल को एक स्टार प्लेयर को प्लेइंग-11 में शामिल करने को कहा है. क्लार्क ने सिर्फ दूसरे टेस्ट ही नहीं, बल्कि बचे सभी मुकाबलों में इस घातक बॉलर को प्लेइंग-11 में रखने की बात कही है.
बर्मिंघम (एजबेस्टन) में भारत का डरावना टेस्ट रिकॉर्ड
टीम इंडिया का इस मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड डरावना रहा है. भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. यह भारतीय टीम के लिए एक चुनौतीपूर्ण मैदान रहा है. 1967 में पहली बार एजबेस्टन में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेला था और तब से लेकर अब तक 58 सालों में टीम इंडिया इस मैदान पर अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है. भारत ने एजबेस्टन में कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 बार हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच ड्रॉ हुआ है, जो 1986 में कपिल देव की कप्तानी में खेला गया था. 2022 में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी भारतीय टीम को हार मिली थी. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए थे. पहली पारी में अच्छी बढ़त हासिल करने के बाद ही टीम ने मुकाबला गंवा दिया था.
प्लेइंग-11 में होना चाहिए ये गेंदबाज
सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद कई दिग्गजों का मानना है कि स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को आगामी मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में लाना चाहिए. अब माइकल क्लार्क ने भी भारतीय टीम मैनेजमेंट से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का जोरदार अपील की है. क्लार्क ने कुलदीप को बिना किसी सोच विचार के मैदान में उतारने की बात कही और विकेट लेने की उनकी क्षमता पर जोर दिया.
एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए क्लार्क ने अपनी बात को बेबाकी से रखा. 2015 वर्ल्ड कप विजेता इस कप्तान ने कहा, ‘गेंदबाजी के लिहाज से मैं किसी एक खिलाड़ी पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह बिल्कुल आसान है. वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है और इस टेस्ट में उसने जो किया, उससे कहीं ज्यादा दे सकता था.’
पहले टेस्ट में एक स्पिनर के साथ उतरा था भारत
भारत ने पहले टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर को चुना था. हालांकि, यह अनुभवी ऑलराउंडर ज्यादा प्रभाव छोड़ने में विफल रहे. उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ एक विकेट लिया. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ जडेजा परिस्थितियों का प्रभावी ढंग से फायदा उठाने में असमर्थ रहे.
Nasik district court issues arrest warrant against Maharashtra minister Manikrao Kokate
The district court’s verdict is a major setback for Minister Kokate. If the Bombay High Court does not…

