भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया सहित कई टीमें इस समय टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. इस बीच एक खबर ने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है. दरअसल, वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर पर 11 महिलाओं के साथ रेप के गंभीर आरोप लगे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जा रहा है. इसी दौरान एक क्रिकेटर के 11 महिलाओं के साथ रेप की खबर ने खलबली मचा दी है.
विंडीज क्रिकेटर पर लगे संगीन आरोप
वर्तमान में वेस्टइंडीज की सीनियर नेशनल टीम का हिस्सा एक क्रिकेटर पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार का आरोप लगे हैं. कैरिबियन में एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक टीनएजर सहित 11 महिलाओं ने क्रिकेटर पर बलात्कार, यौन उत्पीड़न या अवांछित यौन संबंधों का आरोप लगाया है. Kaieteur News के अनुसार यह क्रिकेटर गुयाना से है, जिसे लेकर कथित तौर पर कई महिलाओं ने गुयाना में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि मामले को दबाने की कोशिश की गई.
हाल ही में गुयाना पुलिस को घटना की सूचना देने वाली एक महिला इंटरव्यू के दौरान भावनात्मक रूप से परेशान हो गई और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. एक अन्य महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि 3 मार्च, 2023 को न्यू एम्स्टर्डम, बर्बिस में एक घर पर क्रिकेटर ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. उस समय वह 18 साल की थी. Kaieteur News की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद कई महिलाएं इसी तरह के आरोपों के साथ आगे आईं और स्क्रीनशॉट, मैसिज, वॉयस नोट्स और मेडिकल रिकॉर्ड सहित कई एविडेंस पेश किए.
क्रिकेट बोर्ड ने दिया ये बयान
इस सबके बीच क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि उसे परिस्थितियों की जानकारी नहीं है. जब एक प्रमुख टेलीविजन चैनल ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष किशोर शालो से पूछा कि क्या उन्हें खिलाड़ी के खिलाफ आरोपों के बारे में जानकारी है तो उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज परिस्थितियों से अनभिज्ञ है और इसलिए इस समय इस पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है.’
Saint community resents attachment notices to Varanasi mutts, temples over tax arrears
Devacharya said the Patalpuri Mutt alone has received an attachment notice for tax arrears exceeding Rs 2 lakh.Monasteries…

