Gautam Gambhir Report card: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही. लीड्स में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम हार गई. मैच के अंतिम दिन अनुशासनहीन गेंदबाजी और घटिया फील्डिंग ने नाक कटा दी. शुभमन गिल की कप्तानी का ‘शुभ’ आगाज नहीं हुआ और भारत 5 विकेट से मैच हार गया. मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
1 साल में छूटा तीन दिग्गजों का साथ
गौतम गंभीर के कोच बने हुए करीब 1 साल हो गए. लिमिटेड ओवर में तो टीम इंडिया का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है, लेकिन टेस्ट में रिजल्ट मन मुताबिक नहीं आए. बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में मिली सफलता को छोड़ दें तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ टीम हारी है.उनके कोच रहते हुए रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक ही टेस्ट से संन्यास ले लिया. ये गौतम गंभीर के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. अब उनकी कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं और लोग कम से कम टेस्ट फॉर्मेट से उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं.
गंभीर की कोचिंग में टेस्ट रिकॉर्ड
गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 3 मुकाबलों में जीत मिली है. 6 मैचों में भारत हारा है और एक ड्रॉ पर छूटा है. बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों में जीत मिली. उसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट की घरेलू सीरीज में तीनों मैच हार गए. ऑस्ट्रेलिया में 5 में 3 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच में भारत जीता और एक ड्रॉ हुआ.
टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर की कोचिंग में बने 13 शर्मनाक रिकॉर्ड
1. 36 साल के बाद न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट हारे
भारतीय क्रिकेट टीम 36 साल बाद अपने होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी. बेंगलुरु में उसे कीवी टीम ने सीरीज के पहले मैच में हराया था. इससे पहले जॉन राइट की कप्तानी में उसे 1986 में जीत मिली थी.
2. चिन्नास्वामी में 19 साल बाद हुआ ऐसा
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हारी थी. इस मैदान पर 19 साल बाद भारत को टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार 2005 में पाकिस्तान ने हराया था.
3. घर में 50 रन के अंदर सिमटे
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई थी. टीम इंडिया पहली बार घरेलू मैदान पर 50 रन से नीचे ऑलआउट हुई.
4. पहली बार सीरीज हारे
भारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारी है. उसे लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: ‘बुमराह का साथ…’, पहले टेस्ट में हार पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर जमकर बरसे
5. घर में 12 साल बाद हार
भारतीय टीम घरेलू मैदान पर 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है. उसे पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.
6. लगातार 2 टेस्ट मैच में हार
भारतीय टीम 12 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट मैच हारी है. पिछली बार ऐसा 2012 में हुआ था. तब इंग्लैंड ने उसे मुंबई और कोलकाता में हराया था.
7. 12 साल बाद मुंबई में हारे
मुंबई में टीम इंडिया के अजेय रहने का रिकॉर्ड 12 साल बाद टूट गया. टीम इंडिया पिछली बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. 2012 में उसे इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से हराया था.
8. पहली बार होमग्राउंड पर ‘वाइटवॉश’
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैच में हार गई. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारतीय टीम को अपने घर में तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा.
9. मेलबर्न में 13 साल बाद हार
भारत 13 साल बाद मेलबर्न के मैदान पर कोई टेस्ट मैच हारा. पिछली बार 2011 में इस मैदान पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच में हार मिली थी.
10. 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारे
सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज हार गई. वह 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज हारी है. पिछली बार ऐसा 2014-15 में हुआ था.
ये भी पढ़ें: 5782 करोड़ की मेगा डील…दुनिया का सबसे महंगा खिलाड़ी, विराट कोहली के नेट वर्थ से दोगुनी एक साल की सैलरी
11. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 साल बाद हुआ ऐसा
भारत इस सीरीज में 3 टेस्ट मैच हारा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी सीरीज में भारत को 12 साल के बाद 3 हार का सामना करना पड़ा है. इस बार टीम को एडिलेड के बाद मेलबर्न और सिडनी में हार मिली.
12. पहली बार WTC फाइनल में भारत नहीं
भारत सिडनी में टेस्ट हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया. वह रेस से बाहर हो गया. ऐसा पहली बार है जब टीम इंडिय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में नहीं खेलेगी. यह इस टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण है. इससे पहले भारतीय टीम 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल हारी थी. वहीं, 2023 में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
13. पहली बार 5 शतक के बावजूद टीम हारी
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 5 शतक लगाने के बावजूद हार गई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम इतने शतक लगाने के बाद भी मैच हार गई. भारत के लिए ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए. उन्होंने दोनों पारियों में सैकड़ा जड़ा. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शतक ठोका. इनकी पारियां बेकार हो गईं और टीम हार गई.
Rahul Gandhi visits BMW Plant in Germany, calls for ‘meaningful manufacturing ecosystems’ in India
Calling for the creation of meaningful manufacturing ecosystem in India, he said, “Manufacturing is the backbone of strong…

