36 साल की उम्र में एक इंटरनेशनल क्रिकेटर को नेशनल टीम की कप्तानी मिली है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर ड्यूसेन को आगामी टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. वह ऐडन मारक्रम की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे. जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई से ‘ट्राई सीरीज’ की शुरुआत होगी, जिसका फाइनल 26 जुलाई को खेला जाना है. इस सीरीज के लिए रासी वैन डेर ड्यूसेन को दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान सौंपी गई है.
पहली बार शामिल हुए ये खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीकी टीम में कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी के रूप में चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टीम में शामिल हुए हैं. तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी भी टी20 टीम में शामिल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. बर्गर, ‘लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से उबरे हैं. वह सितंबर के बाद पहली बार नेशनल टीम में वापस लौटे हैं. दूसरी ओर, कोएत्जी अब कमर की चोट से पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने नवंबर 2024 में प्रोटियाज के लिए आखिरी मैच खेला था.
यह ट्राई सीरीज शुकरी कॉनराड के लिए ऑल-फॉर्मेट हेड कोच के रूप में नियुक्त होने के बाद पहला टी20 असाइनमेंट भी है. 11 जुलाई को हरारे के लिए रवाना होने से पहले, टीम 9-10 जुलाई को प्रिटोरिया के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में SA-A के हेड कोच वांडिले ग्वावु के मार्गदर्शन में दो दिवसीय शिविर के लिए एकत्रित होगी. न्यूजीलैंड को रॉब वाल्टर प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व व्हाइट-बॉल कोच के रूप में काम किया है.
14 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच
दक्षिण अफ्रीका 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के साथ इस ट्राई सीरीज की शुरुआत करेगा. इसके बाद टीम 16 जुलाई को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 और 22 जुलाई को क्रमश: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को एक बार फिर चुनौती देगी. खिताबी मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मुकाबलों का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा.
दक्षिण अफ्रीका की टीम : रासी वैन डेर ड्यूसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और एंडिले सिमलेन.
ECI to subject hearings on claims, objections to daily audits
The sources also said the ECI has decided to adopt a two-pronged monitoring mechanism for the hearing sessions,…

