Health

Why men are taller than women Research reveal will help in making medicine that increases height | पुरुषों की लंबाई महिलाओं से ज्यादा क्यों होती है? रिसर्च में मिला जवाब, हाइट बढ़ाने वाली दवा बनाने में मिलेगी मदद



अक्सर लोग अपनी हाइट को लेकर परेशान रहते हैं, खासकर जब दूसरों से तुलना होती है. महिलाओं की औसतन लंबाई पुरुषों से कम होती है. यह बात हम सभी जानते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे असली वजह क्या है? क्या ये सिर्फ संयोग है या फिर इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण छिपा है?
अमेरिका के गीसिंगर कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज, पेंसिल्वेनिया में की गई एक नई रिसर्च में इस सवाल का जवाब मिला है. इस स्टडी में इंसानों की लंबाई के पीछे मौजूद जीन और उनकी सक्रियता को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. खासतौर पर S-H-O-X (Short Stature Homeobox) जीन के बारे में, जो पुरुषों और महिलाओं के बीच लंबाई के फर्क में अहम भूमिका निभाता है.
इसे भी पढ़ें- बॉडी डिटॉक्स, मोटापा घटाने में भी मददगार, भस्त्रिका प्राणायाम के जबरदस्त फायदे, सीखें अभ्यास का तरीका
पुरुषों की हाइट बढ़ाने वाला जीन
रिसर्च टीम ने 1225 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी डेटा का विश्लेषण किया. अध्ययन में सामने आया कि SHOX नामक जीन, जो Y क्रोमोसोम पर अधिक सक्रिय होता है, पुरुषों को औसतन 3 सेंटीमीटर ज्यादा लंबा बनाता है. क्योंकि Y क्रोमोसोम केवल पुरुषों में ही पाया जाता है, यही कारण है कि SHOX जीन का प्रभाव महिलाओं पर नहीं होता. इस वजह से ही महिलाओं की हाइट आमतौर पर पुरुषों से कम होती है.
कितना फर्क डालता है SHOX जीन?
रिसर्च के मुताबिक, पुरुषों और महिलाओं की औसत ऊंचाई में अंतर लगभग 12 से 14 सेंटीमीटर होता है. SHOX जीन इस अंतर के लिए करीब 22.6% तक जिम्मेदार है. बाकी का फर्क हार्मोन, खानपान, माता-पिता की ऊंचाई और पर्यावरणीय कारकों जैसे जलवायु और जीवन शैली पर निर्भर करता है.
हाइट बढ़ाना अब हो सकता है संभव?
वैज्ञानिकों का मानना है कि SHOX जीन पर और शोध कर भविष्य में लंबाई को प्रभावित करने वाले उपाय विकसित किए जा सकते हैं. यह रिसर्च न केवल लंबाई बढ़ाने में मदद कर सकती है, बल्कि इससे अल्जाइमर जैसी बीमारियों को समझने और उनके इलाज खोजने में भी सहायता मिल सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

भेड़ पालन: ये फॉर्मूला आपकी किस्मत पलटने का साबित हो सकता है, 6 महीने में ही शुरू हो जाएगी आय, जानें कैसे शुरू करना है

रामपुर के सुरेशपाल ने सिर्फ 25 भेड़ों से शुरू किया काम और आज उनके पास 70 से ज्यादा…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Scroll to Top