IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. सबसे हैरानी की बात ये रही कि पहले टेस्ट में 835 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया ये मैच हार गई. दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा. भारत पर टेस्ट सीरीज में वापसी करने का दबाव है. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट को बड़ा फैसला लेते हुए एक खूंखार गेंदबाज की हर हाल में टीम इंडिया की Playing XI में एंट्री करवानी होगी. भारत का ये गेंदबाज इंग्लैंड की टीम को अकेले दम पर तहस-नहस कर सकता है.
इंग्लैंड के लिए काल बनेगा भारत का ये गेंदबाज!
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पूरी नजरें भले ही जसप्रीत बुमराह पर टिकी रहेंगी, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जो उनसे भी घातक साबित हो सकता है. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन और फैंस को कुलदीप यादव से बहुत उम्मीदें हैं. इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज भी अतीत में कुलदीप यादव के खिलाफ काफी फंसते हुए नजर आए हैं. कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
इंग्लैंड की धरती पर 20 विकेट हासिल किए
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 13 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक 20 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 9 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान कुलदीप कोई भी विकेट नहीं ले सके थे. इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 159 रन से जीता था.
पिछले साल भी इंग्लैंड का किया था काम तमाम
इंग्लैंड की सरजमीं पर भले ही कुलदीप यादव को मेजबान टीम के खिलाफ ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन अगर भारतीय सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने छह मुकाबलों में 21 शिकार किए हैं. इनमें मार्च 2024 में धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव के 5 विकेट भी शामिल हैं. इस पारी में चाइनामैन गेंदबाज ने 15 ओवर फेंके, जिसमें 72 रन दिए थे. कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया और मुकाबला भारत ने पारी और 64 रन से जीता.
बर्मिंघम में पिच से मिलेगी मदद
इंग्लैंड में कलाई के स्पिनर प्रभावी रहे हैं. बर्मिंघम में स्पिनर्स के लिए बहुत कुछ है. पेस बॉलर जो रफ बनाते हैं, उससे भी स्पिनर्स को मदद मिलती है. मार्च 2017 में टेस्ट करियर की शुरुआत कर चुके कुलदीप यादव को अभी तक इस फॉर्मेट में ज्यादा मौका नहीं मिल सका है.
टेस्ट में 56 विकेट झटके
कुलदीप यादव को सिर्फ 13 ही टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने 56 शिकार किए हैं. इस दौरान कुलदीप यादव ने चार बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.
Judges must exercise restraint while pronouncing verdict: Ex-CJI B R Gavai
Gavai said that social media became a “menace” when judges said a few words, which were blown out…

