Sports

क्रिकेट की दुनिया की सबसे खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर! फोटोज देख बढ़ जाएंगी दिल की धड़कनें| Hindi News



क्रिकेट की दुनिया में एक स्पोर्ट्स एंकर की खूब चर्चा होती है. ये मशहूर क्रिकेट प्रेजेंटेटर अपनी दमदार होस्टिंग से फैंस का दिल चुरा लेती है. सोशल मीडिया पर येशा सागर की खूबसूरती के काफी जलवे हैं. क्रिकेट प्रेजेंटेटर के रूप में काम करने से पहले येशा सागर ने मॉडलिंग और एक्टिंग भी की है. येशा सागर एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर भी हैं. हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल है. स्पोर्ट्स एंकर येशा सागर अपनी सुंदरता की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
क्रिकेट की दुनिया की सबसे खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर!
येशा सागर अपनी खूबसूरती से सभी को आकर्षित करती हैं. येशा सागर को परमिश वर्मा, गुड सिद्धू, अर्श बेनीपाल, गिप्पी ग्रेवाल, कुलबीर जिंजर और प्रेम ढिल्लों जैसे कलाकारों के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में देखा गया है. इंस्टाग्राम पर येशा सागर के एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. येशा सागर का जन्म 14 सितंबर 1995 को लुधियाना (पंजाब) में हुआ था. भारत में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2015 में वह कनाडा चली गईं.

फोटोज देख बढ़ जाएंगी दिल की धड़कनें
येशा सागर ने ग्लोबल कनाडा टी20 लीग से अपनी पहचान बनाई है. स्पोर्ट्स एंकर बनने से पहले येशा सागर ने कनाडा में एक मॉडल और अभिनेत्री के रूप में काम किया. येशा सागर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में भी स्पोर्ट्स एंकरिंग कर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. हालांकि येशा सागर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025) सीजन 2025 को बीच में ही छोड़ दिया था. येशा सागर फिलहाल कनाडा के टोरंटो शहर में रहती हैं. यशा सागर ने ग्लोबल टी20 कनाडा, उत्तर प्रदेश टी20 लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग आदि कई लीगों में काम किया है.

30 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक येशा सागर अभी तक पंजाबी और हिंदी/तेलुगु सहित 30 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. परमिश वर्मा का म्यूजिक वीडियो ‘Chirri Udd Kaa Udd’ उनके सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियोज में से एक है. येशा सागर ने कपिल शर्मा के साथ ‘Guilt’ नामक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था. येशा सागर फिटनेस के प्रति भी काफी उत्साही हैं. येशा सागर का सोशल मीडिया अकाउंट फिटनेस से संबंधित पोस्ट से भरा पड़ा है.

कमाल का है फैशन सेंस
येशा सागर का फैशन सेंस कमाल का है और यह उनके कपड़ों के चुनाव में झलकता है. वह वेस्टर्न हो या इंडियन, दोनों ही तरह के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड फोटो और वीडियो भी अपलोड किए हैं. येशा सागर का जन्म और पालन-पोषण पंजाब (भारत) में हुआ. भारत में अपनी शिक्षा के बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए दिसंबर 2015 में टोरंटो (कनाडा) चली गईं.



Source link

You Missed

Will World Learn from Bondi Hit?
Top StoriesDec 17, 2025

Will World Learn from Bondi Hit?

Since the last few decades terrorism has, unquestionably, become the scourge of the modern world. The latest major…

Scroll to Top