Uttar Pradesh

शरीर पर छिपकली का गिरना शुभ होता है या अशुभ? मिलता है ये बड़ा संकेत, जानिए क्या कहता है शकुन शास्त्र

Last Updated:June 26, 2025, 09:45 ISTLizard Falling: शरीर पर छिपकली का गिरना शुभ होता है या अशुभ. हर अंग का होता है अलग-अलग संकेत. आए जानते हैं अयोध्या के ज्योतिषी से शरीर पर छिपकली गिरने का महत्व.हाइलाइट्सछिपकली के शरीर पर गिरने का महत्व.छिपकली के शरीर के किस अंग पर गिरना शुभ होता है.छिपकली के शरीर के बाईं ओर गिरना शुभ होता है.अयोध्या: अक्सर अपने घरों में देखा होगा छिपकली को कहीं दीवार के ऊपर नजर आती है, तो कहीं किसी कोने में छिपी हुई मिलती है. अधिकतर घरों में छिपकली पाई जाती है. उसकी बनावट भी इस तरह होती है कि लोग देखकर अधिकतर डरते भी हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग जब अपने घर अपने परिवार में बैठकर बातचीत करते हैं तो वह छिपकली अचानक व्यक्ति के शरीर पर गिर जाती है. आमतौर पर ऐसा कई बार देखने को मिलता है लेकिन जब व्यक्ति के शरीर पर छिपकली गिरती है तो लोग तुरंत स्नान कर लेते हैं, जिससे इसका दुष्प्रभाव कम हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ शकुन शास्त्र के मुताबिक शरीर पर छिपकली गिरना कितना शुभ और अशुभ माना जाता है. शरीर के किस अंग पर छिपकली गिर रही है उसका क्या संकेत है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताते हैं.शकुन शास्त्र के अनुसार कई पशु पक्षी और जानवर ऐसे होते हैं, जिन्हें शुभ और अशुभ संकेत से जोड़कर देखा भी जाता है. ऐसा ही छिपकली है. अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि लोगों के घरों में छिपकली दीवारों पर चिपकी नजर आती है. अधिकतर घरों में छिपकली मौजूद रहती है. कई बार छिपकली गिर भी जाती है. शकुन शास्त्र के अनुसार अगर छिपकली शरीर के बाएं तरफ गिरती है, तो इस शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि शत्रु के ऊपर विजय प्राप्त कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के आइब्रो यानी की आंख के ऊपर छिपकली गिरती है, तो इसका यही संकेत होता है कि व्यक्ति को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं  अगर व्यक्ति के गर्दन पर छिपकली गिरती है, तो इसका संकेत यह होता है कि व्यक्ति के मान सम्मान की वृद्धि होने वाली है.

अगर घर से निकलते हुए छिपकली दिख जाए तो ऐसा माना जाता है कि जल्द ही कोई बड़ी और शुभ खुशखबरी मिलने वाली है. शकुन शास्त्र के अनुसार अगर छिपकली किसी व्यक्ति के नाभि घुटने  के बीच गिरती है तो इस शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा कहा जाता है की माता लक्ष्मी व्यक्ति पर प्रसन्न हैं.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomedharmशरीर पर छिपकली का गिरना शुभ होता है या अशुभ? मिलता है ये बड़ा संकेतDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…