National

उत्तराखंड की भंडारण क्षमता को बढ़ाने की कवायद

Title : उत्तराखंड की भंडारण क्षमता को बढ़ाने की कवायद Synopsis : राज्य में भंडारण क्षमता को बढ़ाने की कवायद की जा रही है। सरकार ने 40 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले पांच नए आधुनिक गोदामों को मंजूरी दी है। Story Line : SHABD,Dehradun, June 24, 24 जून 2025, देहरादून: प्रदेशभर में भंडारगृहों की क्षमता बढ़ाकर एक दशमलव तीन-एक लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गई है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार यह उपलब्धि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को खाद्यान्न व उर्वरक भंडारण की बेहतर सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम है।

उत्तराखंड राज्य भंडार निगम द्वारा रुद्रपुर, गदरपुर, किच्छा, हल्द्वानी, हरिद्वार, विकासनगर, अल्मोड़ा सहित कई जगहों पर भंडारगृह संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा काशीपुर, रामनगर, नानकमत्ता जैसे स्थानों पर किराए के गोदामों के माध्यम से भी भंडारण किया जा रहा है।

सरकार ने 40 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले पांच नए आधुनिक गोदामों को मंजूरी दी है, जो ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार, टिहरी और कुमाऊं मंडल के निकट बनाए जाएंगे। इससे निगम की आय में वृद्धि होगी और किसानों को भंडारण की सुविधा और आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

निगम की ओर से कीटपरिनाशक सेवा योजना, धर्मकांटे और तुलाई सेवाओं से भी आय हो रही है। अधिकारी बताते हैं कि निगम पिछले कुछ वर्षों से लाभ की स्थिति में है और आगामी समय में इस क्षमता को और बढ़ाकर आय और सेवाओं में विस्तार किया जाएगा।

You Missed

NPP opposes Manipur’s bifurcation and granting of separate administration to Kuki-Zo community
Top StoriesOct 10, 2025

मणिपुर के बिभाजन और कुकी-ज़ो समुदाय को अलग प्रशासन प्रदान करने के विरोध में एनपीपी

मणिपुर में जातीय हिंसा के बादल गहराते जा रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (एनपीपी) के नेता…

Scroll to Top