National

वर्ष में दो बार होगी सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा, अगले वर्ष से लागू होगा नया प्रावधान

Title : वर्ष में दो बार होगी सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा, अगले वर्ष से लागू होगा नया प्रावधान Synopsis : केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने अगले वर्ष से दसवीं की बोर्ड परीक्षा वर्ष में दो बार कराने की घोषणा की है। नई रूपरेखा के अनुसार पहली परीक्षा फरवरी में होगी, जो सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगी। दूसरी परीक्षा मई में होगी जो उन विद्यार्थियों के लिए वैकल्‍पिक होगी जो अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहते हैं। Story Line : SHABD,, June 26, केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने अगले वर्ष से दसवीं की बोर्ड परीक्षा वर्ष में दो बार कराने की घोषणा की है। नई रूपरेखा के अनुसार पहली परीक्षा फरवरी में होगी, जो सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगी। दूसरी परीक्षा मई में होगी जो उन विद्यार्थियों के लिए वैकल्‍पिक होगी जो अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहते हैं। सभी उत्‍तीर्ण विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित, समाज विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषय में अपना प्रदर्शन सुधारने की अनुमति होगी। दोनों चरणों के परीक्षा परिणाम क्रमश: अप्रैल और जून में घोषित होंगे।

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने इसे जरूरी कदम बताते हुए इसकी सराहना की है। उन्‍होंने कहा कि इससे परीक्षा का तनाव कम होगा। उन्‍होंने कहा कि यह राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की अनुशंसाओं में प्रमुख था।

You Missed

Venezuelan opposition leader Machado dedicates Nobel Peace Prize to Trump
WorldnewsOct 11, 2025

वेनेजुएला के विपक्षी नेता माचाडो ने ट्रंप को समर्पित किया नोबेल शांति पुरस्कार

न्यूयॉर्क: वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता और हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना माचाडो ने शुक्रवार…

Scroll to Top