Gautam Gambhir vs Ravi Shastri: गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मेजबान टीम ने 5 विकेट से मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक 11 टेस्ट में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है. इनमें से 2 जीत तो बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी. टीम को इंग्लैंड में बची हुई चार टेस्ट मैचों में कड़ी चुनौती का सामना करना है.
शास्त्री पर गंभीर ने उठाए थे सवाल
गंभीर की कोचिंग में भारत की एक और टेस्ट हार के बाद रवि शास्त्री पर उनका एक पुराना बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो गया है. एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने शास्त्री की योग्यताओं पर सवाल उठाया था और पूछा था कि क्या उन्होंने कुछ जीता भी है. रवि शास्त्री 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. 1985 में वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ थे, जिसे भारत ने जीता था.
ये भी पढ़ें: India vs England: ‘गौतम गंभीर को बर्खास्त करो…’, टीम इंडिया की हार के बाद भड़के फैंस, शर्मनाक है हेड कोच का रिकॉर्ड
रवि शास्त्री पर साधा निशाना
2018 में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में गंभीर ने कहा था, ”मुझे यकीन है कि जिन लोगों ने कुछ नहीं जीता, वे इस तरह के बयान देते हैं. मुझे नहीं पता कि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के अलावा अपने करियर में क्या हासिल किया है. मुझे नहीं लगता कि वह किसी विदेशी सीरीज जीत का हिस्सा थे. अगर आपने खुद कुछ नहीं जीता है, तो आप इस तरह का बयान देते हैं. मुझे यकीन है कि लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया होगा. मुझे यकीन है कि उन्होंने पर्याप्त क्रिकेट नहीं देखा होगा. अगर उन्होंने पर्याप्त क्रिकेट देखा होता, तो वे वह बयान नहीं देते.”
ये भी पढ़ें: 148 साल में पहली बार…भारत ने इंग्लैंड में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, शुभमन गिल की कप्तानी पर लगा ‘दाग’
गंभीर को आया था गुस्सा
गंभीर ने आगे कहा था, “यह बहुत बचकाना था. भले ही आप 4-1 से जीते हों, आप यह नहीं कहेंगे कि यह विदेश में खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है. आप विनम्र रहेंगे और कहेंगे कि हम इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, हम आगे बढ़ना चाहते हैं, हम सुधार करना चाहते हैं. आप यह नहीं कहेंगे कि यह अब तक की विदेश में सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है. यह बचकाना है. मुझे यकीन है कि लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया होगा. मुझे दूसरों के बारे में नहीं पता लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि यह एक बहुत ही अपरिपक्व बयान था.”
ये भी पढ़ें: हेडिंग्ले में भारत की हार के 5 कारण…शुभमन गिल की कप्तानी में नहीं दिखी धार, घटिया फील्डिंग ने किया ‘बंटाधार’
कोच के तौर पर शास्त्री की बड़ी उपलब्धियां
रवि शास्त्री के कोच रहते भारत को 2018 में इंग्लैंड से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार वापसी की और 2-1 से सीरीज जीती. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. 2020-21 में एक दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम ने अपने पराक्रम को दोहराया और ऑस्ट्रेलिया में एक और टेस्ट सीरीज जीती. रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में निश्चित रूप से दबदबा बनाया. शास्त्री के मुख्य कोच के कार्यकाल में भारत को घर में केवल 2 हार का सामना करना पड़ा था.
Opposition flags risks as ruling MPs back private push in nuclear energy Bill
NEW DELHI: The Lok Sabha on Wednesday witnessed a sharply divided debate on the government’s Sustainable Harnessing and…

