Unbreakable Cricket Record: राहुल द्रविड़, वो नाम जिसे टीम इंडिया की दीवार कहा जाता था. द्रविड़ ने बल्ले से कई रिकॉर्ड कायम किए. लेकिन जब वह फील्डिंग पर खड़े होते थे तो बल्लेबाज उनकी तरफ शॉट खेलने से थर्रा जाता था. द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक दमदार रिकॉर्ड सालों से कायम रहा, लेकिन उनसे भी खतरनाक फील्डर ने इस मामले में उन्हें पछाड़ दिया है. जो कारनामा द्रविड़ ने 16 साल के करियर में किया वो इस खूंखार फील्डर ने महज 154 मैच में कर दिखाया है.
13 साल से नंबर-1 पर थे द्रविड़
राहुल द्रविड़ का टेस्ट करियर साल 1996 से लेकर 2012 तक चला. उन्होंने इन 16 सालों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड कायम किया था. द्रविड़ के नाम 164 टेस्ट की 301 पारियों में 210 कैच लपकने का रिकॉर्ड दर्ज था. पिछले 13 साल से द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया. लेकिन दो एक्टिव बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड पर ग्रहण लगाना शुरू कर दिया था.
इस खिलाड़ी पर सजा ताज
अब इस रिकॉर्ड की लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का आ चुका है. उन्होंने महज 154 टेस्ट की 293 पारियों में राहुल द्रविड़ के बराबर 210 कैच लपक लिए हैं. बर्मिंघम में 2 जुलाई को भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक कैच लपकते ही जो रूट राहुल द्रविड़ के आंकड़े को पार कर लेंगे. जो रूट अभी लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे जिससे यह आंकड़ा और भी मजबूत हो सकता है.
ये भी पढ़ें… दोस्त थे या दुश्मन… पृथ्वी के करियर की ‘लंका’, अब खुली शॉ की बर्बादी की असलियत
रेस में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
इस रिकॉर्ड की रेस में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी हैं. स्मिथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अभी तक महज 117 टेस्ट की 223 पारियां खेली हैं और 200 कैच लपक चुक हैं. यदि आने वाले 3-4 मुकाबलों में स्मिथ 10-11 कैच लपकते हैं तो रूट से आगे निकल सकते हैं. लेकिन स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. देखना होगा कि वह टेस्ट से जल्द ही रिटायरमेंट लेते हैं या नहीं.
Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'
Renowned Indo-Canadian filmmaker, Deepa Mehta, was recently presented the Cinema Honorary Award, Singapore International Film Festival’s highest accolade…

