National

इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर – ईएमसी 2.0 गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जाएगा

Title : इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर – ईएमसी 2.0 गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में स्थापित किया जाएगा Synopsis : केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में चार सौ 17 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर-ईएमसी-2.0 स्‍थापित करेगी। Story Line : SHABD,Delhi, June 25, केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में चार सौ 17 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर-ईएमसी-2.0 स्‍थापित करेगी। यह क्‍लस्‍टर दो सौ एकड़ से अधिक भू-भाग पर फैला होगा। इससे दो हजार पांच सौ करोड़ रुपए का निवेश आकर्षित करने की आशा की जा रही है। यह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स, चिकित्सा उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर और संचार उपकरण जैसे मुख्‍य क्षेत्रों में विनिर्माण में सहायक होगा।

इस परियोजना की समीक्षा केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और राज्‍य मंत्री जितिन प्रसाद ने की। इस अवसर पर श्री वैष्‍णव ने कहा कि ईएमसी-2.0 विश्‍वस्‍तरीय अवसंरचना निर्मित करने और 15 हजार रोजगार सृजित करने में सहायक होगा। उन्‍होंने कहा कि यह भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देने के अनुकूल है। यह परियोजना रोजगार सृजन और विकसित भारत के निर्माण पर सरकार के दृष्टिकोण का परिचायक है। अधिकारियों को इस परियोजना के तीव्र कार्यान्‍वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्‍य के साथ निकटता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इस नए ईएमसी के साथ भारत एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की अपनी वचनबद्धता को सुदृढ़ करता है। मंत्रालय ने कहा कि इससे इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं को देश में अपना परिचालन स्थापित करने के लिए एक मजबूत आधार मिलेगा। वहीं, स्टार्टअप और एमएसएमई को विश्व स्तरीय प्लग-एंड-प्ले अवसंरचना और साझा सुविधाएं मिल सकेंगी। ईएमसी 2.0 को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण-ईएमसी द्वारा विकसित किया जाएगा।

You Missed

Venezuelan opposition leader Machado dedicates Nobel Peace Prize to Trump
WorldnewsOct 11, 2025

वेनेजुएला के विपक्षी नेता माचाडो ने ट्रंप को समर्पित किया नोबेल शांति पुरस्कार

न्यूयॉर्क: वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता और हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना माचाडो ने शुक्रवार…

Scroll to Top