National

सरकार ने 3,626 करोड़ रुपये की लागत से पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण-II का विस्तार करने का निर्णय लिया

Title : सरकार ने 3,626 करोड़ रुपये की लागत से पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण-II का विस्तार करने का निर्णय लिया Synopsis : सरकार ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के विस्‍तार का निर्णय लिया है। इस पर तीन हजार छह सौ 26 करोड रुपये की लागत आएगी। Story Line : SHABD,Delhi, June 25, सरकार ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के विस्‍तार का निर्णय लिया है। इस पर तीन हजार छह सौ 26 करोड रुपये की लागत आएगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि नई मेट्रो लाइन में अतिरिक्‍त 12 दशमलव सात-पांच किलोमीटर की लम्‍बाई जोड़ी जाएगी, इसमें 13 स्‍टेशन होंगे। उन्‍होंने कहा कि पुणे मेट्रो परियोजना सूचना प्रौद्योगिकी केन्‍द्रों, वाणिज्यिक क्षेत्रों और आवासीय इकाइयों तक पहुंचेगी।

श्री वैष्‍णव ने बताया कि सरकार ने झारखंड में झरिया कोयला क्षेत्र के पुनरूद्धार के लिए संशोधित मास्‍टर प्‍लान को स्‍वीकृति दे दी है। इस मास्‍टर प्‍लान के कार्यान्‍वयन से झरिया कोयला क्षेत्र में आग, भूमि के धंसाव से जुडे मुद्दों तथा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का समाधान निकल सकेगा। उन्‍होंने बताया कि इस संशोधित योजना के कार्यान्‍वयन में पांच हजार नौ सौ चालीस करोड़ रुपये का कुल व्‍यय होगा।

श्री वैष्‍णव ने यह भी बताया कि उत्‍तर प्रदेश में आगरा में अंतर्राष्‍ट्रीय आलू केन्‍द्र के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्‍द्र की स्‍थापना के प्रस्‍ताव को भी स्‍वीकृति दे दी गई है। यह खाद्य और पोषण सुरक्षा, और किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगा। साथ ही आलू और शकरकंद की पैदावार, कटाई के बाद के प्रबंधन और मूल्‍यवर्धन में सुधार करके रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।

श्री वैष्‍णव ने कहा कि केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आपातकाल की घोषणा के पचास साल पूरे होने पर एक प्रस्‍ताव पारित किया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार आपातकाल के विरूद्ध बहादुरी से डटे रहे अनगिनत लोगों के बलिदानों का स्‍मरण और सम्‍मान करती है। इस अवसर पर केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

श्री वैष्‍णव ने कहा कि अंतरिक्ष मिशन एक्सियम-4 के सफल प्रक्षेपण पर भी एक प्रस्‍ताव पारित किया गया। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत, हंगरी, पोलैंड और अमरीका के अंतरिक्ष यात्रियों को ले जा रहे मिशन के प्रक्षेपण का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने बताया कि भारतीय अं‍तरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला अंतर्रार्ष्‍टीय अंतरिक्ष केन्‍द्र में जाने वाले पहले भारतीय की उपलब्धि हासिल करने की दिशा में अग्रसर हैं।

You Missed

Venezuelan opposition leader Machado dedicates Nobel Peace Prize to Trump
WorldnewsOct 11, 2025

वेनेजुएला के विपक्षी नेता माचाडो ने ट्रंप को समर्पित किया नोबेल शांति पुरस्कार

न्यूयॉर्क: वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता और हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना माचाडो ने शुक्रवार…

Scroll to Top