Title : आपातकाल लगाकर इंदिरा गांधी ने महारानी बनने की कोशिश की, बेटे संजय गांधी ने लोगों का कराया जबरन नसबंदी: मंत्री नीरज कुमार बब्लू
Synopsis : संविधान हत्या दिवस पर बिहार के कटिहार में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कहा, “तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर महारानी बनने की कोशिश की। उनके बेटे संजय गांधी ने लोगों का जबरन नसबंदी कराया।”
Story Line :
SHABD,Patna, June 25,
Relevance:
ORDINARY story
Slug:
आपातकाल नीरज कुमार बब्लू
Category:
Local Updates, Government, Emergency, Politics
आपातकाल लगाकर इंदिरा गांधी ने महारानी बनने की कोशिश की, बेटे संजय गांधी ने लोगों का कराया जबरन नसबंदी: मंत्री नीरज कुमार बब्लू
संविधान हत्या दिवस पर बिहार के कटिहार में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कहा, “तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर महारानी बनने की कोशिश की। उनके बेटे संजय गांधी ने लोगों का जबरन नसबंदी कराया।”
25 जून, कटिहार:
कांग्रेस द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आज बिहार भाजपा की ओर से कटिहार में संविधान हत्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार बब्लू ने कहा, “देश की जनता ने इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनाया, लेकिन उन्होंने देश में आपातकाल लगाकर महारानी बनने की कोशिश कीं।”
इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी को लेकर उन्होंने कहा, “आपातकाल के दौरान संजय गांधी ने लोगों का जबरन नसबंदी कराया।”
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर उन्होंने कहा, “आपातकाल में मीसा कानून के तहत बिहार के कई नेता जेल गए। इसमें लालू यादव भी शामिल हैं और उन्होंने मीसा कानून को लेकर अपनी बेटी का नाम मीसा रखा। लेकिन, आज वही लालू यादव कांग्रेस की गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं।”

3 alleged Colombia ELN narco-terrorists killed in US military strike at sea
NEWYou can now listen to Fox News articles! Three alleged narco-terrorists were killed in a U.S. strike on…