ISPL: क्रिकेट के प्रति प्रेम भारत के कोने-कोने में फैला हुआ है. बॉलीवुड में भी क्रिकेट का बुखार इस कदर है कि कई सितारे क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए लीगों का हिस्सा हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे सितारे सभी ने देखें होंगे. लेकिन अब बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी इसमें हाथ आजमा लिया है. सलमान खान फेमस टेनिस बॉल टी10 इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे. इसकी पुष्टि ISPL ने की है.
कई बॉलीवुड सितारे शामिल
सलमान खान ही नहीं इस लीग में कई बॉलीवुड सितारे देखने को मिलेंगे. अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंहम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद) जैसे सितारे पहले ही मालिकाना हक में शामिल हैं.
क्या बोले सलमान खान?
सलमान खान ने इसपर कहा, “क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है और जब वही ऊर्जा स्टेडियम तक पहुंचती है. तो आईएसपीएल जैसी लीग जन्म लेती है. मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं और आईएसपीएल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है. यह लीग न सिर्फ जमीनी स्तर के क्रिकेट को बढ़ावा देती है, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच भी देती है. यह तो बस शुरुआत है सीजन 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम के बारे में और जानने को मिलेगा और उनसे एक गहरा जुड़ाव बनेगा.”
ये भी पढ़ें… संजू सैमसन की टीम में पड़ी फूट, अंदर-ही-अंदर गजब की ‘गुंडागर्दी’, कोर्ट तक पहुंचा मामला
सचिन की भी आई प्रतिक्रिया
आईएसपीएल की संचालन समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर ने कहा, पहले दो सीज़नों को देशभर से शानदार समर्थन मिला, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है. खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर इस मंच तक पहुंचे हैं और जब उन्हें पूरे देश से सराहना मिलती है, तो उनका आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है. अब एक नई टीम के जुड़ने से और भी नए प्रशंसक लीग से जुड़ेंगे, जिससे खिलाड़ियों को और समर्थन मिलेगा.
NDA members strongly support nuclear bill; Opposition seeks examination by JPC
NEW DELHI: Opposition MPs Wednesday strongly pitched for sending the nuclear energy bill moved by the government to…

