Who is Shubham Ranjane: इस समय टेस्ट क्रिकेट का रोमांच चरम पर है. फैंस भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच भारत में जन्मे एक क्रिकेटर का बल्ला अमेरिका धमाल मचा रहा है. 31 साल का यह ऑलराउंडर इंटरनेशनल गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहा है. बता दें कि इस खिलाड़ी के खून में क्रिकेट है. उनके पिता ऑलराउंडर थे, जबकि दादा भारत के लिए खेल चुके हैं. आइए जानते हैं आखिर ये स्टार है कौन…
8 चौके और 9 छक्कों और 135 रन!
दरअसल, अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) के 15वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स ने एंजिल्स नाइट राइडर्स को 52 रन से शिकस्त दी. इस जीत के हीरो रहे शुभम रांझणे, जिन्होंने ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली. यह पारी खेलकर वह अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने इस तूफानी पारी के दौरान जेसन होल्डर और सुनील नरेन जैसे अनुभवी इंटरनेशनल बॉलर्स की गेंदों पर भी चौके-छक्के बटोरे. बता दें कि शुभम अब तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेले हैं, जिनमें 8 चौके और 9 छक्कों के साथ 160 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ 135 रन ठोक चुके हैं.
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 25, 2025
पिता रहे ऑलराउंडर, दादा भारत के लिए खेले क्रिकेट
शुभम का जन्म 26 मार्च 1994 को महाराष्ट्र में हुआ. क्रिकेट उनके खून में है. इस ऑलराउंडर के पिता सुभाष महाराष्ट्र के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है. वहीं, दादा वसंत रांझणे भी एक ऑलराउंडर रहे, जिन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट खेले. शुभम रांझणे को आईपीएल-2019 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. साल 2016 में मुंबई के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले शुभम 15 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं.
जीत के हीरो रहे शुभम
डलास में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास की टीम ने आठ विकेट गंवाकर 196 रन बनाए. टीम 33 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद शुभम रांझणे ने समित पेटल के साथ टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई. समित 33 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. यहां से शुभम रांझणे ने डोनोवन फेरीरा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.
शुभम रांझणे ने 45 गेंदों में 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 70 रन बनाए, जबकि फेरीरा ने 21 गेंदों में 43 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से वैन शाल्कविक और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स निर्धारित ओवरों में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 144 रन ही बना सकी. टीम के लिए उन्मुक्त चंद ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 26 रन बनाए. विपक्षी टीम के लिए अकील हुसैन और नूर अहमद ने दो-दो शिकार किए.
NDA members strongly support nuclear bill; Opposition seeks examination by JPC
NEW DELHI: Opposition MPs Wednesday strongly pitched for sending the nuclear energy bill moved by the government to…

