India vs England Test: शुभमन गिल की कप्तानी के करियर की शुरुआत हार के साथ हुई है. इंग्लैंड ने भारत के हाथ से हेडिंग्ले टेस्ट में जीत छीन ली. इस हार की वजह टीम इंडिया की खराब फील्डिंग भी साबित हुई, जिसमें यशस्वी जायसवाल टारगेट पर हैं. शुभमन गिल ने भी हार का ठीकरा छुटे कैचों पर ही फोड़ा है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतक से खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन 4 कैच छोड़कर इस हार के सबसे बडे़ गुनहगार साबित हुए हैं.
यशस्वी ने आखिरी दिन छोड़ा बड़ा मौका
भारत की तरफ से इस मुकाबले में पांच शतक देखने को मिले. इसके बावजूद टीम इंडिया जीत की भीख मांगती नजर आई. यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में ही 3 बड़े कैच छोड़े थे, लेकिन आखिरी दिन जब टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट के लिए पापड़ बेल रहे थे तो जायसवाल ने खेल खराब कर दिया. उन्होंने 97 रन के स्कोर पर बेन डकेट का कैच छोड़ा जो इस हार के हिसाब से सबसे महंगा साबित हुआ. कैच छूटने के बाद डकेट ने 51 रन और बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी में भी यशस्वी ने बेन डकेट का कैच छोड़ा था और उन्होंने 62 रन की पारी खेली थी.
क्या बोले शुभमन गिल?
शुभमन गिल ने मैच के बाद खराब फील्डिंग पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक शानदार टेस्ट मैच था. हमारे पास मौके थे, हमने कैच छोड़े और हमारे निचले क्रम ने पर्याप्त योगदान नहीं दिया. लेकिन टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर अच्छा प्रयास रहा. कल हम 430 के आसपास के स्कोर पर पारी घोषित करने के बारे में सोच रहे थे. दुर्भाग्य से हम अंत में रन नहीं बना पाए, जो हमेशा मुश्किल होता है.’
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: 4 कैच 165 रन महंगे… यशस्वी बने मैच के सबसे बड़े मुजरिम, भारत को हार से चुकानी पड़ी कीमत
हम अपने हिसाब से नहीं खेले- शुभमन गिल
गिल ने आगे कहा, ‘इस मैच में हम अपने हिसाब से नहीं खेले. हमने इस बारे में बात की. यह बहुत जल्दी हुआ. यह उन चीजों में से एक हो सकता है जिसे हमें आने वाले मैचों में सुधारना होगा. निश्चित रूप से इस तरह के विकेट पर मौके आसानी से नहीं मिलते. यह एक युवा टीम है, जो सीख रही है और उम्मीद है कि हम उन पहलुओं पर सुधार कर पाएंगे. पहले सत्र में हम काफी सटीक थे, हमने ज्यादा रन नहीं दिए. गेंद के नरम हो जाने के बाद रन रोकना मुश्किल होता है. दुर्भाग्य से कुछ किनारे हमारे हिसाब से नहीं गए. गेंद पुरानी हो जाने के बाद उन्होंने अपने मौके भुनाए. क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है. आप उम्मीद करते हैं कि सब कुछ आपके हिसाब से नहीं होगा.
Chouhan calls opposition uproar over VB-G RAM G Bill ‘disgraceful,’ accuses Opposition MPs of mobocracy
The Lok Sabha was adjourned for the day on Thursday following the passage of the VB-G RAM G…

