Health

Which Vitamin deficiency causes the skin to turn yellow Kis ki Kami Se twacha hoti hai peeli | किस विटामिन की कमी से पीली पड़ने लगती है स्किन? हल्के में न लें इसे



Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी12, जिसे कोबालामिन भी कहा जाता है, हमारे शरीर के लिए एक बेहद अहम पोषक तत्व है. ये रेड ब्लड सेल्स (RBC) के निर्माण, नर्वस सिस्टम के हेल्दी फंक्शन और डीएनए सिंथेसिस में जरूरी रोल अदा करता है. जब शरीर में इस एसेंशियल विटामिन की कमी हो जाती है, तो इसके कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं, जिनमें से एक अहम लक्षण स्किन का पीला पड़ना भी है. आइए समझते हैं कि विटामिन बी12 की कमी से त्वचा पीली क्यों पड़ने लगती है.

एनीमिया है वजहविटामिन बी12 की कमी से मेगालोब्लास्टिक एनीमिया (Megaloblastic Anemia) नामक एक तरह का एनीमिया होता है. इस हालात में, शरीर नॉर्मल से बड़ी और एब्नॉर्मल रेड ब्लड सेल्स बनाता है. ये कोशिकाएं इमैच्योर होती हैं और ऑक्सीजन को सही तरीके से ले जाने में सक्षम नहीं होतीं. इतना ही नहीं, ये बड़ी और डिफेक्टिव कोशिकाएं बोन मैरो (Bone Marrow) में ही खत्म होने लगती हैं, या फिर ब्लड फ्लो में पहुंचने के बाद जल्दी टूट जाती हैं.
जब रेड ब्लड सेल्स टूटटे हैं, तो बिलीरुबिन (Bilirubin) नामक एक पीला पिगमेंट निकलता है. बिलीरुबिन हीमोग्लोबिन के टूटने का एक बाइ-प्रोडक्ट है. सामान्य परिस्थितियों में, यकृत इस बिलीरुबिन को प्रोसेस करता है और शरीर से बाहर निकाल देता है. लेकिन जब बड़ी संख्या में लाल रक्त कोशिकाएं तेजी से टूट रही होती हैं, जैसा कि विटामिन बी12 की कमी से होने वाले मेगालोब्लास्टिक एनीमिया में होता है, तो लिवर बिलीरुबिन की इतनी अधिक मात्रा को प्रोसेस करने में नाकाम हो जाता है.
बॉडी में बिलीरुबिन का हद से ज्यादा जमाव त्वचा और आंखों को पीला कर देता है, जिसे पीलिया (Jaundice) कहते हैं.  विटामिन B12 की कमी से होने वाला पीलिया अक्सर हल्का होता है, लेकिन ये स्किन के पीलेपन का एक बड़ा कारण है.
दूसरी वजह: पैल्लर (Pallor)पीलिया के अलावा, विटामिन बी12 की कमी के कारण त्वचा के पीलेपन का एक और कारण पैल्लर या पीलापन भी है. चूंकि विटामिन बी12 आरबीसी के निर्माण के लिए जरूरी है, इसकी कमी से हेल्दी RBCs की संख्या कम हो जाती है. लाल रक्त कोशिकाएं ही खून को उसका लाल रंग देती हैं और स्किन के नीचे की केशिकाओं (Capillaries) में ब्लड फ्लो के कारण त्वचा में हेल्दी गुलाबी रंगत आती है. जब आरबीसी की तादाद कम होती है, तो स्किन में प्रोपर ब्लड फ्लो नहीं होता, जिससे वह पीली या फीकी दिखने लगती है. ये नॉर्मल फिजिकल पीलापन होता है जो खून की कमी के कारण होता है.
विटामिन बी12 की कमी के अन्य लक्षणत्वचा के पीले पड़ने के अलावा, विटामिन B12 की कमी के अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे:-
1. हद से ज्यादा थकान और कमजोरी2. सांस फूलना3. चक्कर आना4. हाथों और पैरों में सुन्नपन या झुनझुनी5. मांसपेशियों में कमजोरी6. याददाश्त कमजोर होना और कंफ्यूजन7. डिप्रेशन और चिड़चिड़ापन8. जीभ का लाल और सूजा हुआ होना (ग्लॉसिटिस)9. चलने में दिक्कत या संतुलन बिगड़ना

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Assam CM Himanta vows to free encroached land from infiltrators; restore them to indigenous people
Top StoriesNov 12, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि वे अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन से अवैध प्रवासियों को मुक्त करेंगे और उन्हें आदिवासी लोगों को वापस देंगे।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अवैध रूप से कब्जे वाली जमीनों…

Lal Quila Blast: हमारा बेटा कभी नहीं लौटेगा, पंकज की मौत से बिहार में कोहराम
Uttar PradeshNov 12, 2025

सहारनपुर को ‘नया कश्मीर’ क्यों बनाना चाहते थे आतंकी? दीनी तालीम और MBBS पढ़ने वाले स्टूडेंट रहे ‘बड़े शिकार’

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आतंकी साजिश का खुलासा: जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा के लिए काम करने वाले डॉक्टर…

Scroll to Top