भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहला टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन की बढ़त लेने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में अभी तक 2 विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड से भारत अब इस टेस्ट मैच में 96 रन आगे चल रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने कम से कम कितने रनों का टारगेट रखना होगा. भारत अगर यह टेस्ट मैच जीत गया तो वह लीड्स के मैदान पर इतिहास रच देगा.
इंग्लैंड को इतना टारगेट दिया तो भारत की जीत पक्की
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पिछले 10 सालों में सिर्फ 2 बार ही 300 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज हुआ है. इसका मतलब है कि भारत अगर 300 रन का आंकड़ा पार करता है, तो उसके जीत के चांस लगभग 85-90 प्रतिशत हो जाएंगे. इस मैदान पर अगर सबसे बड़े सफल रनचेज की बात करें तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम पर है. ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 1948 में लीड्स के मैदान पर 404 का टारगेट चेज करते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी.
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर सबसे सफल रन चेज
1. 404/3 – ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया (1948)
2. 362/9 – इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया (2019)
3. 322/5 – वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया (2017)
4. 315/4 – इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया (2001)
5. 296/3 – इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया (2022)
कितना टारगेट काफी रहेगा?
भारत अगर इंग्लैंड को 340-350 का टारगेट देता है, तो उसकी जीत लगभग पक्की हो जाएगी. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह के सामने इंग्लैंड के लिए 340 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज करना बहुत मुश्किल होगा. भारत ने इस मैदान पर 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने केवल दो मैचों में ही जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर साल 1952 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने हेडिंग्ले में 4 टेस्ट मैच गंवाए हैं. हेडिंग्ले में भारत को 1986 में कपिल देव और 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में जीत हासिल हुई थीं.
कपिल देव और गांगुली ही कर पाए लीड्स में चमत्कार
हेडिंग्ले में भारत को पहली जीत जून 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी, जब उसने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था. हेडिंग्ले में भारत को दूसरी जीत अगस्त 2002 में मिली थी. जब सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नासिर हुसैन की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को पारी और 46 रनों से हराया था. हेडिंग्ले में टीम इंडिया ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था, जहां विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पारी और 76 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
Farmers issue 20-day ultimatum over ethanol factory in Hanumangarh in Mahapanchayat
During the discussions, the farmers demanded the cancellation of the memorandum of understanding (MoU) signed for the ethanol…

