Ollie Pope Wicket: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब शतकवीर ओली पोप का विकेट मिला. दूसरे दिन के खेल के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज भी पोप के आगे बेबस नजर आए, लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में सिर्फ 3 टेस्ट खेलने वाले एक खूंखार पेसर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. दूसरे दिन के खेल तक 100 रन पर नाबाद रहे पोप तीसरे चंद गेंदों के मेहमान बने.
इस गेंदबाज को मिला शतकवीर का विकेट
दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को तीसरे दिन की शुरुआत में ही आउट कर टीम इंडिया को बड़ा विकेट दिलाया. दिन के तीसरे ओवर में भारत को यह सफलता मिली. अपना दूसरा ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली ही गेंद पर पोप का शिकार किया. ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद पर पोप जोर से कट लगाए गए, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेती हुई सीधे विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई. इसके साथ ही पोप की शतकीय पारी का अंत हो गया.
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2025
6 रन ही जोड़ सके पोप
पोप अपने स्कोर में सिर्फ 6 रन का ही इजाफा कर सके. दूसरे दिन स्टंप्स तक वह 100 रन पर नाबाद थे. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने एक चौके और दो सिंगल लेकर कुल 6 रन बनाए. इस तरह पोप की पारी 106 रन पर खत्म हुई. 137 गेंदों की अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके भी लगाए. पोप ने इंग्लैंड के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेली.
इंग्लैंड अभी 200 से ज्यादा रनों से पीछे
इंग्लैंड की टीम अभी भी 200 से ज्यादा रनों से पीछे है. ओली पोप के विकेट तक इंग्लैंड का स्कोर 225/4 था. हैरी ब्रूक 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, जबकि उनका साथ देने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आए. भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (101), कप्तान शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) के शतकों से 471 रन बनाए.
Army inducts tanks, artillery into Kashmir via military special train
The operation marked a significant boost to the Army’s mobility, enabling rapid logistics build-up and strengthening operational readiness…

