IND vs ENG 1st Test: लीड्स टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में अभी तक 209/3 का स्कोर बना लिया है. इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज ओली पोप (100 रन) और हैरी ब्रूक (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बहुत निराश किया. एक वक्त पर भारत का स्कोर 430/3 था, लेकिन उसने इसके बाद अगले 41 रनों के अंदर ही अपने बचे हुए 7 विकेट गंवा दिए.
लीड्स टेस्ट में सबसे बड़े विलेन बने ये 3 खिलाड़ी
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 471 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम जब अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो जसप्रीत बुमराह को छोड़कर भारत के सभी गेंदबाज बुरी तरह पस्त नजर आए हैं. लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए विलेन बन गए. टीम इंडिया की भलाई के लिए इन 3 खिलाड़ियों को बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की Playing XI से हर हाल में बाहर करना होगा. आइए एक नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर-
1. रवींद्र जडेजा
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा को मौका देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बहुत बड़ी गलती कर दी है. रवींद्र जडेजा लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने रवींद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया. बल्लेबाजी तो छोड़िए गेंदबाजी और फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा पस्त नजर आए. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की पारी के सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बेन डकेट का एक कैच ड्रॉप कर दिया. बेन डकेट उस वक्त 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. बेन डकेट का कैच छोड़ना टीम इंडिया को भारी पड़ गया. बेन डकेट ने 94 गेंदों पर 62 रन ठोक दिए. बेन डकेट ने ओली पोप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़ दिए. रवींद्र जडेजा अगर बेन डकेट का 19 रन पर कैच लपक लेते तो टीम इंडिया को इतने रनों का नुकसान नहीं होता. रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी में भी फीका प्रदर्शन रहा है. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 9 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन खर्च कर दिए. रवींद्र जडेजा को इस दौरान एक भी विकेट नहीं मिला.
2. करूण नायर
करूण नायर को 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए. करूण नायर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य के स्कोर पर आउट होकर चलते बने. करूण नायर को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया. बेन स्टोक्स ने करूण नायर को ओली पोप के हाथों कैच आउट करा दिया. करूण नायर ने एक बार फिर सुनहरे मौके को बर्बाद कर दिया. श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे In-Form बल्लेबाज की अनदेखी कर BCCI के सेलेक्टर्स ने करूण नायर को टेस्ट टीम में मौका दिया था. करूण नायर सेलेक्टर्स के इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. टीम इंडिया की भलाई के लिए अब करूण नायर को बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की Playing XI से हर हाल में बाहर करना होगा.
3. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर भी इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. शार्दुल ठाकुर 8 गेंदों पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर को भी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया. बेन स्टोक्स ने शार्दुल ठाकुर को विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया. शार्दुल ठाकुर का गेंदबाजी में उससे भी बुरा हाल रहा है. शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन खर्च कर दिए. शार्दुल ठाकुर को इस दौरान एक भी विकेट नहीं मिला. शार्दुल ठाकुर का इकोनॉमी रेट इस दौरान 7.70 रहा है. शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ी गलती कर दी है. शार्दुल ठाकुर की जगह पहले टेस्ट मैच में ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को मौका दिया जा सकता था. टीम इंडिया की भलाई के लिए अब शार्दुल ठाकुर को बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की Playing XI से हर हाल में बाहर करना होगा.
Uttarakhand HC upholds life term for software engineer in Anupama Gulati murder case
DEHRADUN: The Uttarakhand High Court has upheld the life imprisonment sentence handed down to software engineer Rajesh Gulati,…

