भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे का धमाकेदार आगाज किया है. लीड्स में खेले जा रहे पहले मैच की पहली ही पारी में पंत ने करियर का 7वां टेस्ट शतक जमाया. इसके साथ ही वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर चक्का जड़कर यह सेंचुरी पूरी की. पंत का शतक पूरा होते ही कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर भी खुशी से झूम उठे. उन्होंने पंत की पारी की तारीफ करते हुए ‘Superb, Superb, Superb’ कहा. बता दें कि 6 महीने पहले पंत के खराब शॉट सेलेक्शन को लेकर गावस्कर ने उन्हें लताड़ा था और स्टुपिड कहा था.
6 महीने पहले कहा था – Stupid, Stupid, Stupid
दरअसल, बात पिछले साल दिसंबर की है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए थे, जबकि टीम को उनकी जरूरत थी. गावस्कर उस समय कमेंट्री बॉक्स में थे और पंत के इस गैर-जिम्मेदाराना शॉट से इतने खफा हुए कि उन्होंने गुस्से में तीन बार ‘स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड’ कहा. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि पंत को ड्रेसिंग रूम में जाने की बजाय कहीं और जाना चाहिए. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था और पंत को आलोचना का सामना भी करना पड़ा.
अब बोले – Superb, Superb, Superb
अब लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़कर अपनी आलोचनाओं का जवाब दिया. उन्होंने 178 गेंदों पर 134 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे. पंत ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वह संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण था. जैसे ही पंत ने अपना शतक पूरा किया, कमेंट्री बॉक्स में मौजूद सुनील गावस्कर भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इस पारी को ‘सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब’ कहा.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
पंत ने धोनी को छोड़ा पीछे
पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनका यह 7वां टेस्ट शतक था, जिसके साथ ही उन्होंने धोनी के 6 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. धोनी ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 6 शतक बनाए थे. वहीं, पंत अभी 27 साल के ही हैं और उन्होंने 7 शतक जड़ दिए हैं. इतना ही नहीं, पंत ने धोनी को भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया. धोनी ने 144 टेस्ट पारियों में 78 छक्के लगाए थे, जबकि पंत उनसे आगे निकल चुके हैं.
Army inducts tanks, artillery into Kashmir via military special train
The operation marked a significant boost to the Army’s mobility, enabling rapid logistics build-up and strengthening operational readiness…

