भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक बड़ा बयान दिया है. संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर करार दिया है. संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है. संजय मांजरेकर ने ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे बताया है. संजय मांजरेकर से जब टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपनी राय रखी है.
संजय मांजरेकर का बड़ा बयान
संजय मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘मैं मानता हूं कि आपको अपने शतक कहां से मिले, और मैं हमेशा शतकों पर ध्यान देता हूं. ठीक है, हमने इसे कहां पाया? उन्होंने (ऋषभ पंत) इंग्लैंड में शतक बनाए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 100 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुछ शतक बनाए हैं.’ संजय मांजरेकर का मानना है कि विदेशों में टेस्ट मैच खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी की सर्वश्रेष्ठ पारियां थोड़ी कम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आई हैं.
इन्हें बताया बेस्ट विकेटकीपर
संजय मांजरेकर ने कहा, ‘जब आप महेंद्र सिंह धोनी के शतकों को देखते हैं, तो उनके फैंस के प्रति पूरे सम्मान के साथ मैं कहूंगा कि उनके शतक उन देशों में इतने नहीं होंगे, जहां बल्लेबाजी थोड़ी अधिक चुनौतीपूर्ण होती है. टेस्ट क्रिकेट में, वह (ऋषभ पंत) पहले से ही एमएस से काफी आगे हैं.’ संजय मांजरेकर ने फिर इस बात पर जोर दिया कि ऋषभ पंत वास्तव में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट मैचों में महेंद्र सिंह धोनी का बेस्ट स्कोर 224 रन है.
सम्मान में अंग्रेज दर्शक खड़े हो गए
संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के दर्शकों की भी तारीफ की, जो हमेशा अच्छे प्रदर्शन की कदर करते हैं, चाहे वह उनकी टीम का खिलाड़ी हो या विरोधी टीम का खिलाड़ी हो. संजय मांजरेकर ने कहा, ‘जब ऋषभ पंत आउट हुए तो बहुत सारे अंग्रेज दर्शक खड़े हो गए और उस पारी की सराहना की. इंग्लैंड के बारे में यही बात हमें पसंद है, ये लोग अच्छा क्रिकेट देखने आते हैं. वे चाहते हैं कि उनकी टीम जीते, लेकिन जब वे विपक्ष की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हैं, तो आप उसके लिए उनकी सच्ची प्रशंसा देख सकते हैं.’
टी20 क्रिकेट की स्टाइल में बैटिंग
बता दें कि ऋषभ पंत के पास स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की गजब की तकनीक है. ऋषभ पंत स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ हावी होकर खेलते हैं. ऋषभ पंत चौके और छक्कों की बरसात कर विरोधी टीम पर दबाव बनाते हैं. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी20 क्रिकेट की स्टाइल में बैटिंग करते हैं. बाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए अभी तक 44 टेस्ट मैचों की 76 पारियों में 43.41 की बेहतरीन औसत से 3082 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन है. ऋषभ पंत ने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं हैं. ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग से दिखा दिया कि क्यों वह दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर
1. ऋषभ पंत – 7 शतक
2. महेंद्र सिंह धोनी – 6 शतक
3. ऋद्धिमान साहा – 3 शतक
Access to 43 OTT platforms blocked for showing obscene content: Minister
NEW DELHI: Government has disabled access to 43 OTT platforms for displaying obscene content, Union Minister L Murugan…

